हरियाणा

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने रैली को सफल बनाने पर कार्यकत्र्ताओं का जताया आभार

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

जननायक जनता पार्टी की रोहतक में जन सम्मान रैली को हलका नरवाना के कार्यकत्र्ताओं द्वारा सफल बनाने पर प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ नेता रामनिवास सुरजाखेड़ा ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हलका नरवाना से 400 गाडिय़ों का काफिला गया हुआ था, जिसमें हलके के सभी गांवों से कार्यकत्र्ताओं ने भारी संख्या मेंं पहुंचकर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। रैली के सफल पर कार्यकत्र्ताओं में एक नये जोश का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को लगने लग गया है कि हर वर्ग का भला चाहने वाली एक पार्टी है, वो जननायक जनता पार्टी। उन्होंंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों मेें जेजेपी की सरकार बनेगी और लोगों की अपनी सरकार होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकत्र्ता मतभेद भुलाकर एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें, ताकि हलका नरवाना से जेजेपी का ही विधायक बने। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकत्र्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर मियां सिंह सिहाग, सतबीर उझाना, रणधीर नैन, बलवान नैन, रघबीर नैन, पिरथी नंबरदार, जयलाल धनौरी, बिट्टू नैन, अमर लोहचब, सतीश बाल्मीकि, देवीदयाल, प्रीतम कोलेखां, भारतभूषण गुप्ता, वेद फौजी, महावीर लौन, तरसेम शर्मा, सुरेंद्र गोयत, प्रदीप बूरा आदि मौजूद रहे।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button