हरियाणा

25 लाख से सुधरेगी 25 साल से ठप्प पड़ी सीवरेज व्यवस्था

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र में पिछले 25 सालों से ठप्प पड़ी सिवरेज प्रणाली अब धीरे-धीरे सुधर रही है। सीवरेज प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर के मार्किट कमेटी रोड पर सीवरेज लाइन बिछाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इस परियोजना पर 25 लाख रुपए की अनुमानित लागत आने की संभावना हैं। इस संबंध में नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला ने बताया कि इस वार्ड में पिछले लगभग 25 सालों से निकासी व्यवस्था व सीवरेज प्रणाली पूरी तरह से बंद पड़ी थी।

थोड़ी सी बारिश में पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र व उसके साथ लगती कालोनियां पानी से लबालब हो जाती थी और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। समस्या की जड़ को समझते हुए उन्होंने महसूस किया कि सीवरेज बिछाने से ही इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है। उन्होंने इस संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधकर क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाकर उसे एसटीपी में जोडऩे का अनुरोध किया था।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

विभाग के अधिकारियों ने अनुरोध पर कार्यवाही करते हुए इस क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाकर उसे एसटीपी में जोडऩे का कार्य प्रारंभ करवाया। रोहिल्ला ने बताया कि इस वक्त नगर के मार्किट कमेटी रोड पर सीवरेज बिछाने का काम दिन रात चल रहा है और उसके जल्द पूर्ण होने की संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि इस सीवरेज पाइपलाईन बिछने से नगर की पुरानी अनाज मंडी, आनंद कालोनी, गुरुद्वारा गली, जैन स्थानक वाली गली, जैन मंदिर वाली गली व मार्किट कमेटी रोड सहित करीब आधा दर्जन कॉलोनियों को सीधेतौर पर लाभ पहुंचेगा। सीवरेज प्रणाली शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में निकासी व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में वार्ड की कॉलोनियों की सभी गलियों में नालियों को अंडरग्राऊंड करने का कार्य भी निरंतर जारी है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button