हरियाणा

शहीद प्रगट सिंह के गांव में लगे पाकिस्तान हो बर्बाद के नारे

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कस्बा तरावड़ी के निकटवर्ती गांव रंबा में शहीद प्रगट सिंह के परिजनों समेत गांववासियों ने पाकिस्तान मूर्दाबाद व पाकिस्तान हो बर्बाद के नारे लगाए। गांव रंबा में शहीद प्रगट सिंह के भाई हरप्रीत के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें शहीद प्रगट सिंह के परिजनों समेत गांववासियों ने हिस्सा लेकर एक तरफ जहां पुलवामा श्रीनगर कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे भी लगाए।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

बच्चों ने हाथ में हमें आंतकी जिंदा नही चाहिए के बैनर लेकर रोष जाहिर किया। हरप्रीत सिंह ने कहा कि शहीद प्रगट सिंह का परिवार भी शहीद जवानों के परिजनों के हर दुख के साथ खड़ा है। देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखा जाऐगा। इस अवसर पर चेयरमैन गोरसी, हरप्रीत सिंह, अजय बत्तरा, सोनू विर्क, सोनू कक्कड़, मोंटी, जोगा सिंह समेत कई गांववासी मौजूद रहे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button