राष्‍ट्रीयहरियाणा

भाजपा गुरु कमल कार्यालय पर मातृ शक्तियों के सम्मान में “शक्ति वंदन” कार्यक्रम का आयोजन

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में सोमवार को भाजपा कार्यालय गुरुकमल में मातृ शक्तियों के सम्मान में “शक्ति वंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश प्रकोष्ठ के संयोजक द्वारा उपस्थित नारी शक्तियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों और महिलाओं को समर्पित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

वहीं जिला अध्यक्ष कमल यादव ने भी मातृ शक्ति से संवाद करते हुए बताया की पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार नित निरंतर मातृशक्ति के सशक्तिकरण के मुद्दे पर पर ज़ोर दे रही है। ड्रोन दीदी, सेल्फ हेल्प ग्रूप के‌ माध्यम से लखपति दीदी बनाना एक नारी शक्ति वंदन अधिनियम समेत कई अन्य योजनाएं लागातार मातृशक्ति के उत्थान हेतु सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं।

 

कार्यक्रम मे जिला महामंत्री रामबीर भाटी, संगठन महामंत्री फनिंन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा उषा प्रियदर्शी जी,अशोक दिवाकर , पूजा शर्मा, शक्ति वंदन जिला संयोजक मनोज शर्मा जी, जिलामहामंत्री सर्वप्रिय त्यागी जी, जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र गुप्ता व जिला सह मीडिया प्रमुख व काफी एनजीओ समूह के जाने माने व्यक्तियों की मौजूदगी रही।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

Back to top button