राष्‍ट्रीय

Shashi Tharoor पर अपनी ही पार्टी का हमला! क्या कांग्रेस में बढ़ी अंदरूनी कलह की आग

Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता उदित राज ने अपनी ही पार्टी के सांसद शशि थरूर को बीजेपी का सुपर प्रवक्ता कह दिया। उन्होंने कहा कि शशि थरूर वही बोल रहे हैं जो बीजेपी नेता भी नहीं बोलते। प्रधानमंत्री मोदी और सरकार की तारीफ करते हुए थरूर ने जो बयान दिए हैं वे पार्टी लाइन से बाहर हैं।

सेना के नाम पर श्रेय लेने का आरोप

उदित राज ने आरोप लगाया कि थरूर भारतीय सेना का श्रेय खुद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जब सर्जिकल स्ट्राइक होती थी तो किसी को पता नहीं चलता था। मोदी जी की तरह नहीं जो कुछ न करके भी प्रचार करते हैं और सेना की कार्रवाई का फायदा उठाते हैं। कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया।

शशि थरूर का पाकिस्तान पर कड़ा बयान

पनामा में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए शशि थरूर ने पाकिस्तान पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारतीय जमीन को निशाना बनाकर आतंकवादी गतिविधियां कर रहा है। थरूर ने पाकिस्तान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अब हालात बदल गए हैं और आतंकवादियों को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।

सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हमले का जिक्र

थरूर ने कहा कि 2016 में उरी में हुई सर्जिकल स्ट्राइक भारत द्वारा पहली बार नियंत्रण रेखा पार करने की घटना थी। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान भी भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार नहीं की थी लेकिन उरी हमले के बाद ऐसा हुआ। 2019 के पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया।

Sherpa Tenzing Norgay की जिंदगी एक फिल्मी कहानी! एवरेस्ट की चोटी पर लहराया तेनजिंग का नाम
Sherpa Tenzing Norgay की जिंदगी एक फिल्मी कहानी! एवरेस्ट की चोटी पर लहराया तेनजिंग का नाम

थरूर के बयान से कांग्रेस में नाराजगी

थरूर ने कहा कि इस बार भारत ने सिर्फ एलओसी ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान के पंजाबी इलाके में आतंकवादी ठिकानों और ट्रेनिंग सेंटर्स पर हमले किए। उन्होंने बताया कि नौ जगहों पर हमला करके भारत ने पाकिस्तान को सीधी चुनौती दी। थरूर के इन बयानों पर अब उनकी अपनी ही पार्टी के नेता सवाल उठा रहे हैं।

Back to top button