मनोरंजन

Shilpa Shetty के PETA से जुड़े मूल वीडियो ने किया बवाल, ट्रोलर्स नाराज होकर कहा – दूसरों पर बोझ?

Shilpa Shetty Troll: केदारनाथ के बाद Shilpa Shetty माता वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेकने पहुंचीं। गुलाबी सूट में खच्चर पर चढ़ने वाली एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद वह ट्रोल्स का निशाना बन गईं। ऐसा इसलिए क्योंकि Shilpa पेटा से जुड़ी हुई हैं। यह एक संस्था है जो जानवरों के कल्याण के लिए काम करती है. ऐसे में Shilpa का ये वीडियो देखकर लोग भड़क गए. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की क्लास भी लगाई गई.

बहन और मां के साथ कोर्ट पहुंचा

इस वीडियो में Shilpa Shetty, उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा तीनों ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. तीनों का ये वीडियो प्राइवेट जेट के अंदर का है. इसके बाद तीनों एक खच्चर पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. जैसे ही एक्ट्रेस का यह वीडियो वायरल हुआ वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. आप भी पढ़िए लोगों ने एक्ट्रेस के बारे में क्या-क्या कमेंट्स किए।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की धमाकेदार वापसी! OTT पर आ रहे हैं जबरदस्त धमाल
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की धमाकेदार वापसी! OTT पर आ रहे हैं जबरदस्त धमाल

ट्रोलर्स ने बोला झूठ

Shilpa Shetty लंबे समय से पेटा से जुड़ी हुई हैं। पेटा जानवरों के कल्याण के लिए काम करती है और उनके उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाती है। लेकिन इस वीडियो में जब Shilpa खुद खच्चर पर चढ़ती नजर आईं तो ट्रोलर्स भड़क गए और उन्हें जमकर फटकार लगाई.

एक यूजर ने लिखा- ‘इतना फिट रहने का क्या फायदा जब सफर ऐसे ही करना था.’ एक अन्य ने लिखा- ‘वाकई, इतना योग करने का क्या फायदा…जब आप माता के दर्शन के लिए चल भी नहीं सकते। तुम्हें खच्चर की आवश्यकता क्यों पड़ी?’ बेहतर होगा कि आप घर पर ही प्यार करें. आप लोग सदैव आराम और विलासिता चाहते हैं। तीसरे ने लिखा- ‘पशु उत्पीड़न’. चौथे ने लिखा- ‘जानवर की तकलीफ देखकर आपको दुआएं नहीं मिलेंगी.’ पांचवें शख्स ने लिखा, ‘इस तरह जानवर पर बैठकर जाने से कोई फायदा नहीं है बहन. पैदल जाएं या हेलीकाप्टर से। पता नहीं क्यों लोग दूसरों पर बोझ बन जाते हैं?

'यूं शबनमी' जब रिजेक्ट हुआ तो टूट गए थे Arijit Singh, फिर कैसे बन गए नंबर वन सिंगर
‘यूं शबनमी’ जब रिजेक्ट हुआ तो टूट गए थे Arijit Singh, फिर कैसे बन गए नंबर वन सिंगर

Back to top button