ताजा समाचार

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय के भाषण से मचा बवाल: कांग्रेस बोली- बुधनी की जनता को डरा और धमका रहे कार्तिकेय, दिग्विजय सिंह ने दी नसीहत; बीजेपी ने भी जमकर किया पलटवार

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह के भाषण को लेकर मध्यप्रदेश में बवाल मच गया है और कांग्रेस उनपर बुधनी की जनता को डराने और धमकाने का आरोप लगा रही है। दरअसल, बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है, और इस दौरान बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में कार्तिकेय सिंह के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि ‘अगर कुछ उन्नीस-बीस होता है तो आप समझिए कि किसका नुक़सान होगा। अगर गलती से भी कांग्रेस विधायक आ जाता है तो आप किस मुँह से मुख्यमंत्री या कृषिमंत्री के पास जाएंगे काम करवाने’। बता दें, कार्तिकेय का ये वीडियो सीहोर जिले के भैरूंदा का है. वे यहां नाराज कार्यकर्ताओं से बातचीत करने आए थे.

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

कार्तिकेय के इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने उन पर कार्यकर्ताओं और जनता को डराने-धमकाने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया X पर साझा करते हुए कार्तिकेय को इस तरह के भाषण न देने की सलाह दी और अपने पिता से सीखने की नसीहत दे डाली। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं दस वर्षों तक मुख्यमंत्री रहा, लेकिन मैंने कभी इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं किया।’

वहीं, कांग्रेस के बयानों पर बीजेपी ने जोरदार हमला किया है। बीजेपी के प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वे अब बीजेपी के नेताओं को शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें पहले अपने भतीजे को समझाना चाहिए, जो सार्वजनिक रूप से लोगों को धमकाता है और अधिकारियों को भी धमकाते हुए देखा गया है।

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

Back to top button