राष्‍ट्रीय

लखनऊ में निकाली गई शोभा यात्रा, भक्तों ने लगाए जय श्री राम के नारे

सत्य खबर/अयोध्या:

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, वहीं पूरे देश में राम नाम की गूंज है. कहीं कलश यात्रा तो कहीं शोभा यात्रा निकाली जा रही है. हर तरफ राम नाम का जयकारा हो रहा है. यूपी की राजधानी भी राममय हो गई है.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

अयोध्या में रामलला के गर्भगृह में प्रवेश की खुशी में लखनऊ के आलमबाग इलाके से जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जुलूस में चल रहे लोगों में गजब का उत्साह था. हर कोई राम की भक्ति में था. लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. जुलूस के दौरान हनुमान की वेशभूषा में सजे एक व्यक्ति आकर्षण का केंद्र रहे। हर कोई उनके साथ यात्रा पर जाना चाहता था. लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी काफी उत्साहित दिखे. वे भी अपने प्रभु की धुन में डूबे हुए थे। शोभा यात्रा में पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी समेत कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. कहीं रामायण का पाठ किया जा रहा है तो कहीं सुंदरकांड किया जा रहा है. लोगों ने अपने घरों पर भगवान श्री राम की तस्वीर वाले झंडे लगाए हैं.

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

यूपी की राजधानी भी राममय हो गई है. शहर में कहीं अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है तो कहीं सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। बाजारों में भगवान राम की तस्वीर वाले झंडों की खूब मांग है. लोग इन झंडों को खरीदकर अपनी बाइक, कारों और घरों पर लगा रहे हैं। लोगों ने 22 जनवरी की तैयारी भी कर ली है. गोमती नगर की रेखा अग्रवाल का कहना है कि हमने अपने घर में सुंदरकांड का पाठ रखा है। वहीं, शहर के मंदिरों में भी 22 जनवरी को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

Back to top button