भोपाल में 12 लाख की लूट का हुआ चौंकाने वाला खुलासा, कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने दिया था वारदात को अंजाम …
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिनों विधायकों और सांसदों के लिए बनी बहुमंजिला इमारत में हुई 12 लाख रुपए की लूट के मामले का भोपाल पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने मामले का सनसनी खेज़ खुलासा करते बताया की शराब कंपनी ने मुनीम ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
दरअसल शराब कंपनी के पूर्व कर्मचारी मदन को गबन के शक में नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद बदला लेने की नीयत से मदन ने साजिश रची और उत्तरप्रदेश से भाड़े पर बदमाशों को बुलाया। उनकी भोपाल में ठहरने की व्यवस्था की। मदन ने बदमाशों से रचना टॉवर की रेकी कराई। जिसके बाद मौका मिलते ही बदमाशों ने रचना टॉवर के फ्लैट में बने शराब कंपनी के दफ्तर में 12 लाख की लूट को अंजाम दिया था। बता दे की इस पूरी वारदात में एक युवती भी शामिल थी।
बता दे की आरोपी मदन भोपाल के लालघाटी में रहता है। उसने बदमाशों को भरोसा दिलाया था कि ऑफिस में कम से कम 40-50 लाख रुपए कैश रखा रहता है। मैनेजर श्याम सुंदर सुबह सबसे पहले सोकर उठते हैं। फ्लैट में रहने वाले चारों लोगों में वे सबसे बुजुर्ग हैं। उन्हें टारगेट कर आसानी से लूट की जा सकती है। पुलिस की एक टीम मदन की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश से दो युवकों को भी भोपाल ले आई है। बता दे की पुलिस ने लुटेरों का रूट मैप तैयार कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस ने युवती समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुटी है।