Sifat Kaur Samra ने शूटिंग वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास पहला गोल्ड जीतकर बनाई खास पहचान

भारतीय शूटर Sifat Kaur Samra ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। यह सिफत का पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल है और इस जीत के साथ भारत को टूर्नामेंट का पहला गोल्ड मिला है।
पहले पीछे रहीं फिर मारी जोरदार वापसी
शुरुआत में सिफत 15 शॉट्स के बाद जर्मनी की अनिता मैंगोल्ड से 7.2 पॉइंट पीछे थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने प्रोन और स्टैंडिंग पोजिशन में शानदार वापसी की और आखिर में 458.6 पॉइंट लेकर पहला स्थान हासिल किया जबकि मैंगोल्ड 455.3 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
टॉप शूटरों को पछाड़ा
कजाकिस्तान की अरीना अल्तुखोवा तीसरे स्थान पर रहीं और 44वें शॉट के बाद बाहर हो गईं। ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने भी फाइनल में जगह बनाई लेकिन वह छठे स्थान पर रहीं। सिफत ने क्वालिफिकेशन में 590 स्कोर कर पहले स्थान से फाइनल में एंट्री की थी।
दिग्गज खिलाड़ी भी हुए बाहर
स्विट्जरलैंड की ओलंपिक चैंपियन कियारा लियोन और नीना क्रिस्टन जैसे बड़े नाम भी टॉप आठ में जगह नहीं बना सके। कजाकिस्तान की एलेक्जेंड्रिया ली और अमेरिका की मैरी टकर जैसी ओलंपिक मेडलिस्ट भी क्वालिफिकेशन में ही बाहर हो गईं।
भारत का पदक खाता खुला
टूर्नामेंट के पहले दिन भारत को कोई मेडल नहीं मिला था लेकिन अब भारत के पास एक गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल है। पुरुषों की 3पी कैटेगरी में चैन सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता वहीं महिला 25 मीटर पिस्टल में ईशा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।