ताजा समाचारहरियाणा

Smallest Cow: हरियाणा के किसान के पास है दुनिया की सबसे छोटी गाय, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

हरियाणा के किसान खेती के साथ पशुपालन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। इन दिनों हरियाणा की एक गाय काफी फेमस हो रही है। नहूं के रहने वाले राजेश जिंदल ने अलग किस्म की गाय खरीदी है।

हरियाणा के किसान खेती के साथ पशुपालन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। इन दिनों हरियाणा की एक गाय काफी फेमस हो रही है। नहूं के रहने वाले राजेश जिंदल ने अलग किस्म की गाय खरीदी है। इस गाय की हाइट 22 इंच है। इसके साथ ही वो दुनिया की सबसे अनोखी नस्ल की पूंगनूर गोवंश प्रजाति के तौर पर पहचानी जाती है।

इन गायों की लंबाई 2 फीट से ज्यादा नहीं होती है। इन गायों की देखभाल भी खास तरीके से की जाती है। इन गायों की कीमत लगभग 8 लाक रुपये है। लेकिन नूंह के राजेश ने इसे 6 लाख रुपये में खऱीदा है।

पीएम मोदी ने भी की है गायों की तारीफ
नूंह के तावड़ में रहने वाले राजेश ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट देखी थी। उन्होंने गूगल और यूट्यूब का सहारा लेकर पता चला कि PM मोदी भी इस पूंगनूर गोवंश प्रजाती को बचाने की अपील कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने इस गाय को घर लाने की सोची।

Haryana News: हरियाण में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

बहेद ही खास है पूंगनूर गोवंश जाति से जुड़ी ये गाय
इन गायों को लाने के लिए राजेश अपने एक साथ को लेकर आंध्र प्रदेश जिले के चित्तूर जिले जहां उन्हे ये बहुत प्यार नस्ल के गोवंश मिले जिसे उन्होंने खरीदने का फैसला लिया। उन्होंने इस गाय के लिए 6 लाख रुपये दिए।

इसके अलावा राजेश ने बताया कि इस गाय को देखने के लिए अब तक पूर्व राज्य मंत्री कुंवर संजय सिंह, मनोनीत पार्षद सतपाल सहरावत सहित नगर के कई लोग उन गायों को देख चुके हैं। पोंगनूर गाय की बात करें तो ये गाय हर दिन 3 से 5 लीटर दूध देती है।

साथ ही इन गायों का उपयोग तिरुपति बालाजी मंदिर में भी किया जाता है। इस गाय का दूध आंध्र प्रदेश में 200 से 500 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकता है। इनकी उम्र केवल 10 से 14 साल ही होती है।

Sucide: Love मैरिज के 22 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड का कारण जान पुलिस भी चौंक गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button