हरियाणा

सामाजिक संस्थाओं ने फूंका आंतकवाद का पुतला, की नारेबाजी

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला समेत शहर की कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में हुए हमलें में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं की ओर से आंतकवाद का पुतला जलाया गया। भारत विकास परिषद शाखा पड़वाला के अध्यक्ष रामपाल लाठर के नेतृत्व में शहरवासियों ने आंतकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए करनाली गेट की सौंकड़ा पुलिया पर पाकिस्तान और आंतकवाद का पुतला फूंककर नारेबाजी की।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

संबोधित करते हुए भाविप शाखा पड़वाला के अध्यक्ष रामपाल लाठर, स्वच्छ पर्यावरण सेवा समिति के अध्यक्ष रणजीत भारद्वाज, युवा बोलेगा मंच के हल्काध्यक्ष साहिल गिरधर एवं सन्नी सचदेवा, जय भारत युवा मंडल से प्रदीप गुलिया व नरेंद्र चौधरी समेत सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रोष जाहिर किया। इस अवसर पर अनिल नंबरदार, ओमपाल राणा, महिंद्र, अमित बंसल, पंकज शर्मा, संजय भाटिया, बलकार सिंह, राजकुमार, दलजीत सिंह, रमेश कश्यप, भूषण मित्तल, रमेश शर्मा, संजू, अनिल सिंगला, प्रवीण गुप्ता, सतीश कक्कड़, बलदेव गिरधर, रविंद्र, नसीब सिंह, धर्मपाल, चमेल सिंह, बलजिंद्र सिंह, धीरा, ज्ञानचंद व नरेंद्र शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button