Crime
बेटा-बेटी और दामाद ने सरेआम मां को झाडू से पीटा, जानिए वजह

सत्य खबर,पानीपत
यह मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है। आरोप है कि महिला को पहले को घर से निकाल मकान पर कब्जा कर लिया, फिर जब मां ने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो उन्होंने केस वापस लेने के लिए मां पर दबाव बनाया। मां ने जब केस वापस लेने से मना किया तो उन्होंने उसकी सरेआम पिटाई कर डाली। जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
शिव नगर निवासी रानी पत्नी वासुदेव के दो बेटे व एक बेटी है। पुलिस को शिकायत दी रानी ने बताया कि बड़े बेटे दीपक, बेटी सोनिया और दामाद नरेश ने करीब एक माह पहले मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और घर पर कब्जा कर लिया था। तब उसने थाने में केस दर्ज कराया था।
रानी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बेटा-बेटी और दामाद उसके घर पर कब्जा करना चाहते हैं और उसे मारपीट करके यहां से भगाना चाहते हैं। वह बहुत परेशान है और गली में लोगों के घर जाकर खाना खाकर गुजारा कर रही है।
इस बारे डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए बेटा व दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्द ही बचे हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पहले भी महिला ने अपने परिजनों के खिलाफ थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है।