ताजा समाचार

लड़की व चिट्ठे सहित पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार

सत्य खबर,नई दिल्ली । 

हिमाचल प्रदेश में पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने कुल पांच लोगों को एक होटल से रेड मारकर गिरफ्तार किया है. इनमें एक युवती भी शामिल है. फिलहाल, सभी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

जानकारी के अनुसार, पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का बेटा परकेश सिंह अपने चार साथियों के साथ शिमला के ओल्ड बस स्टेंड के पास एक निजी होटल में रुके हुए थे. यहां पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल पर रेड डाली.

इस दौरान शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के साथ होटल से चिट्टे के युवती समेत 5 को लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियो की पहचान परकैश सिंह (37) पुत्र सुच्चा सिंह लंगाह के पास 42.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. युवती (19) अवनी पुत्री विकास नेगी गांव, सांगला किनौर, अजय कुमार (27) पुत्र चमन लाल, नरखेरिया, पटियाला, शुभम कौशल (26) पुत्र संदीप कौशल कांसल, सेक्टर-1 चंडीगढ़, बलबिंदर (22) पुत्र कुलदीप सिंह गांव नड्‌डा, नयागांव, मोहाली के रूप में हुई है. सभी आरोपी शिमला के ओल्ड बंस स्टेंड के पास पंचायत घर के पास होटल सन-एन स्नो में कमरा नंबर 46 में ठहरे हुए थे. शिमला के एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है.

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

सुच्चा सिंह लंगाह पंजाब के गुरदासपुर से हैं. वह शिरोमणि अकाली दल के नेता है और पंजाब सरकार में मंत्री रहे हैं. लंगाह 1997 से 2002 तक लोक निर्माण विभाग मंत्री और फिर 2007 से 2012 तक कृषि मंत्री रहे हैं.

Back to top button