हरियाणा

अजब प्रेम की गजब कहानी : प्रेमिका के बेटे का प्रेमी ने किया अपहरण

सत्य खबर, हिसार ।

हिसार में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के बच्चे का अपहरण कर लिया है। आरोप है कि प्रेमी युवक प्रेमिका से नाराज था, क्योंकि प्रेमिका उसे मिलने का समय नहीं दे रही थी। प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए युवक ने उसके 7 साल के बेटे को उठा लिया। अब 4 दिन से उसका कोई सुराग नहीं है। इसका केस अग्रोहा थाने में दर्ज हुआ है।

 

थाना अग्रोहा में दी शिकायत में गांव साबरवास निवासी ताराचंद ने बताया कि उनका 7 वर्षीय बेटा अक्षित 8 मार्च की शाम को लापता हो गया। उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। अग्रोहा थाना जांच अधिकारी एएसआई रामजीलाल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि गांव साबरवास निवासी संदीप ने बच्चे का अपहरण किया है। लेकिन, अब तक वह गिरफ्त से बाहर है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

 

एएसआई ने बताया कि बच्चे के अपहरण का आरोपी संदीप ताराचंद की पत्नी के साथ रिलेशनशिप में था। संदीप और ताराचंद की पत्नी एक साथ रहते थे। कई दिन साथ रहने के बाद अब ताराचंद की पत्नी हिसार में कहीं रहने लगी थी। वह संदीप से मिल नहीं रही थी। संदीप उससे मिलने का समय मांगता रहा, लेकिन महिला ने समय नहीं दिया।

 

पुलिस के अनुसार संदीप ने अपनी प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए उसके बेटे अक्षित का अपहरण किया है। अक्षित अपने पिता का साथ साबरवास में रह रहा था। उसके 2 भाई-बहन भी यहीं रहते हैं। इसके अलावा उसकी सबसे छोटी बच्ची हिसार में अपनी मां के पास रहती है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

 

जांच में सामने आया है कि आरोपी संदीप ने सुबह अक्षित का अपहरण कर लिया था। जब अक्षित की तलाश शुरू की गई तो संदीप भी अक्षित के परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसकी तलाश करता रहा। लेकिन, शाम को संदीप भी लापता हो गया। संदीप भी शादीशुदा है। हालांकि, उसके अब तक बच्चे नहीं हैं।

Back to top button