ताजा समाचार

भोपाल के TIT कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्र से ठगी, छात्र प्रशांत सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे है। नया मामला एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्रों को ठगने का सामने आया है। दरअसल, भोपाल में इन दिनों ठग गिरोह सक्रिय है जो कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्रों को गुमराह करते हैं।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

बता दें, TIT कॉलेज में छात्र प्रशांत सूर्यवंशी के साथ फार्मेसी में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी हुई है। इस मामले की शिकायत पीड़ित छात्र ने सीएम हेल्पलाइन में की। प्रशांत ने ठग पदम मंडराई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

छिंदवाड़ा के प्रशांत सूर्यवंशी ने बताया कि मै, टीआईटी कॉलेज फार्मेसी में एडमिशन के लिए कॉलेज आया था। उसी दौरान मेरी मुलाकात पदम मंडराई नाम के व्यक्ति से हुई। उसने एडमिशन फॉर्म के नाम पर 4000 रुपए लिए,और कहा अभी घर जाओ। तुम्हारा नाम एडमिशन लिस्ट में आ जाएगा। इसके बाद मैं घर चला आया। हफ्ते भर बाद जब मैं एक बार फिर कॉलेज गया, तो पता चला मेरा नाम एडमिशन की लिस्ट में नहीं आया। कॉलेज प्रबंधन से बात की। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि, प्रशांत सूर्यवंशी नाम से फॉर्म ही नहीं जमा किया गया है। पीड़ित छात्र ने जब पदम मंडराई से पैसे वापस करने की बात कही तो वह पैसे वापस करने से मना कर दिया। अब वह फोन भी नहीं उठाता।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

वहीं, इस मामले में टीआईटी कॉलेज प्रबंधन ने पदम मंडराई के खिलाफ धोखाधड़ी की आनंद नगर चौकी पिपलानी में शिकायत की है। शिकायत पत्र में बताया गया कि यह व्यक्ति बड़े स्तर पर गिरोह चलाता है, जो दूर से आने वाले छात्रों के साथ एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करता है।

Back to top button