वायरलहरियाणा

Success Story : 30 की उम्र में इस लड़की ने खड़ी कर दी 100 करोड़ की कंपनी, नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस 

Success Story : IIT, हावर्ड यूनिव्रसिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थाओं से पढ़ाई करने के बाद युवा दूसरे देश में अच्छे पैकेज की आस करते हैं। हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स को विदेश में अच्छी खासी नौकरी भी मिल जाती है।

 

 

Success Story : IIT, हावर्ड यूनिव्रसिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थाओं से पढ़ाई करने के बाद युवा दूसरे देश में अच्छे पैकेज की आस करते हैं। हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स को विदेश में अच्छी खासी नौकरी भी मिल जाती है।

लेकिन अहाना गौतम ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर खुद के बलबूते पर अपना बिजनेस शुरु किया। अहाना ने पैसे बचाकर स्नैक्स बेचना शुरु कर दिया। अहाना ने 2019 में Open Secret के नाम से Healthy Snacks कंपनी की शुरुआत की।

Haryana Gangrape News: जींद में कूड़ा बीनने वाली महिला और बेटी से गैंगरेप, हत्या का सनसनीखेज मामला
Haryana Gangrape News: जींद में कूड़ा बीनने वाली महिला और बेटी से गैंगरेप, हत्या का सनसनीखेज मामला

 

नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेस

राजस्थान के भरतपुर में जन्मी अहाना गौतम पढ़ाई में शुरु से ही होशियार थी। अहाना ने 2010 में IIT मुंबई से बीटेक किया है। इसके बाद उन्हें एक विश्व प्रसिद्द हावर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया। हावर्ड से उन्होंने MBA की डिग्री हासिल की और पढ़ाई पूरी करने के बाद गौतम अमेरिका की एक बड़ी कंपनी में नौकरी कर रही थी। इस दौरान उन्हें healthy snacks ढूंढने में बहुत परेशानी होती है. इसी परेशानी का हल निकालने के लिए वें अपने देश भारत लौट आई.

 

 

Manohar Lal Khattar का समर्पण बना PM मोदी के विजन 2047 की धड़कन योजनाओं में दिख रहा है जनता के हितों का प्रतिबिंब
Manohar Lal Khattar का समर्पण बना PM मोदी के विजन 2047 की धड़कन योजनाओं में दिख रहा है जनता के हितों का प्रतिबिंब

ऐसे शुरू हुई कंपनी (Open Secret Success Story)

हेल्दी स्नैक्स की कमी को देखते हुए आहाना अपनी नौकरी छोड़कर भारत वापस आ गई। उन्होंने अपनी मां से स्टार्टअप की जानकारी शेयर की। आईडिया सुनन के बाद उनकी मां ने भरोसा जताते हुए उनकी सहायता की। मां से मदद मिलने के बाद 2019 में आहना ने Open Secret नाम से स्टार्टअप की शुरुआत करते हुए जंक फ्री स्नेक्स बेचने शुरु कर दिए।

 

100 करोड़ की कंपनी बनाई ( Ahana Gautam Success Story)

साल 2019 में शुरु हुए इस स्टार्टअप ने अपने शुरुआती 3 सालों में ही 100 करोड़ की valualtion पाल ली थी। एक आइडिया से शुरु हुए इस स्टार्टअप से अहाना करोड़ों रुपये कमा रही है।

Back to top button