हरियाणा

दूसरे को बचाने के चक्कर में गवां दी अपनी जान, बिजली करंट से झुलसा ट्रक

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर मित्तल) – यहां शनिवार को सिख परिवार के एक व्यक्ति ने दूसरों की सुरक्षा के लिए जूझते हुए खुद की जान गंवा दी। स्थानीय साहनपुर संपर्क सडक़ पर सफीदों से साहनपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक को हाथ मारकर रूकवाने के प्रयास मे ट्रक की बाडी के रास्ते कुलविंद्र को हाईवाल्टेज बिजली लाईन का करंट लग गया जिससे उसकी जान चली गई। इस संदर्भ मे मृतक कुलविंद्र (55) के बड़े भाई सतविंद्र ने बताया कि उन्होने देखा, एक ट्रक जब एक बिजली केबल को तोडक़र आगे बढ गया तो वे आगे की हाई वोल्टेज बिजली लाईन से ट्रक को बड़े हादसे से बचाने के लिए झट से अपनी मोटरसाईकिल से ट्रक के पास पहुंचे।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

कुलविंद्र ने ट्रक की बाडी को हाथ मारकर रूकवाने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रक की बाडी ने ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाईन को छू लिया और इसमे करंट से ट्रक झुलस गया और इसके टायर फट गए तथा कुलविंद्र को करंट ने जकड़ लिया। उसने बताया कि कुलविंद्र को मौके पर पहुंचे लोगों ने बाडी व उसके शरीर के बीच डंडे मारकर उसे छुड़वाया।

उसे तत्काल यहां के सिविल अस्पताल मे ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सतविंद्र ने बताया कि बिजली लाईन के महीनों से ढीले पड़े तारों की खिंचाई के लिए वे लंबे समय से संबन्धित बिजली अधिकारियों से आग्रह कर रहे हैं लेकिन तार ज्यों के त्यों हैं। ट्रक का चालक व परिचालक ट्रक को छोडक़र मौके से फरार हो गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर इसके वारिसों को सौंप दिया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button