अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें – सीमा
सत्यखबर जाखल (दीपक) – आज संत निरंकारी फाउंडेशन जाखल मंडी की तरफ से सरकारी हॉस्पिटल जाखल में सफाई अभियान चलाया गया । ताकि स्वच्छ हो अपना भारत और स्वच्छ हो अपना शहर और स्वच्छ हो हमारी धरती और हम सब स्वच्छता के माहौल में स्वच्छता भरी सांस ले सकें। और स्वच्छता सहित जीवन जी सकें। यह बात नगरपालिका की चैयरपर्सन सीमा गोयल ने फाउंडेशन की तरफ से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को हरी झंडी देने से पूर्व श्रेष्ठ जनों को संबोधित करते हुए कही।
इस दौरान समाजसेवी नोहरचंद ने कहा कि हमें स्वच्छता भरी सांस लेने के लिए सभी का यह कर्तव्य बनता है की साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान दें और अपने आसपास गंदगी ना फैलने दें तथा दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी फाउंडेशन हमेशा ही सामाजिक जागरूकता कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाता रहा है इसलिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र है।
इस मौके पर जाखल पार्षद स्वाति रानी और चैयरपर्सन प्रितिनिधि एवं समाजसेवी नोहर चंद गोयल और वाईस चैयरपर्सन अमित कुमार, नगर पालिका पार्षद हरविन्दर सिंह लाला, विक्रम विकी, विक्रम सैनी, और सिरसा लोकसभा से सांसद प्रत्याशी मास्टर बृजपाल और संस्थान प्रमुख हरविन्दर शर्मा, एव बिट्टू शर्मा, अरुण गुप्ता एवम सिवल हॉस्पिटल जाखल का पूरा स्टाफ और अन्य अतिथिगण ओर संस्था के सारे सदस्य मौजूद रहे ।