हरियाणा

जेजेपी-बीजेपी गठबंधन में बन सकती है बात, बीजेपी एक सीट जेजेपी को देने को तैयार

सत्य खबर, रोहतक ।
जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की बात लोकसभा चुनाव में बन सकती है। पिछले 24 घंटे में ऐसा बहुत कुछ हुआ है जिससे ये लगने लगा है कि जेजेपी अब बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। पिछले एक दिन में ऐसा क्या हुआ है कि दोनों अब चुनाव मिलकर लड़ सकते है। सत्यखबर आपको जेजेपी -बीजेपी के बीच हुए संवाद की पूरी जानकारी देगा। लेकिन उससे पहले बात करते है जेजेपी की करनाल में हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की ।

दरअसल करनाल में हुई जेजेपी की बैठक में कार्यकर्तओं में एक ही चर्चा थी कि बीजेपी-जेजेपी का लोकसभा में गठबंधन होगा या नही । जेजेपी के कार्यकर्तओं में शंका साफ दिख रही थी। आखिर शंका हो भी क्यों न। बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी ने आलाकमान को ये रिपोर्ट पहले ही सौंप दी थी कि वो हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ……90 की 90 विधानसभा में चुनाव कार्यालय का उदघाटन कर दिया था। जेजेपी को लग रहा था कि अब बीजेपी के साथ उसका लोकसभा में गठबंधन नही होगा।करनाल कार्यकारणी में भी कार्यकर्तओं को 90 की 90 विधानसभा में तैयारी करने के लिए कहा गया। हालांकि जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह अभी भी लोकसभा में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन को लेकर आशावान थे। फिर ऐसा 24 घंटे में क्या हुआ कि बाज़ी पलट गई ।

गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?
गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?

दरअसल जेजेपी के लिए हरियाणा में पैरवी किसी और ने नही बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। उनकी मध्यस्थता लगता है जेजेपी के लिए काम कर गई है। जेजेपी जहां लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीट की मांग कर रही थी। वंही अब बीजेपी उसे एक सीट देने को तैयार हो गई है।कांग्रेस और आप की ही तरह अब बीजेपी और जेजेपी 9 -1 के फार्मूले पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। जेजेपी को वो कौन सी सीट बीजेपी देगी इस पर भी विस्तार से दोनों पार्टियों के नेताओ के बीच चर्चा हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी कुरुक्षेत्र, भिवानी-महेंद्रगढ़ और हिसार में से किसी एक सीट जेजेपी को दे सकती है।हालाकि जेजेपी हिसार लोकसभा सीट की मांग कर रही है क्योंकि वहां से दुष्यंत चौटाला पहले भी चुनाव जीत चुके है।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

Back to top button