हरियाणा

शिक्षक बच्चों को देश की कला व संस्कृति से भी अवगत कराएं: सरपंच सुंदर लाल यादव

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

अजूरे इंटरनेशनल प्री-स्कूल एंड डे-केयर का वार्षिक उत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में सरपंच एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य, पंचायती राज बीजेपी हरियाणा प्रदेश समन्वयक कृषि आदान प्रकल्प हरियाणा के सह-संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव मुख्य अतिथि तथा सरपंच धर्मवीर यादव व भाव्या विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। स्कूल की प्रिंसिपल पद्मा वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि सुंदर लाल यादव ने कहा कि स्कूल चाहे सरकारी हो या प्राइवेट। शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका जीवन संवारें। उन्हें ज्ञान देने के साथ अपनी संस्कृति के बारे में भी अवगत कराएं। पढ़ाई भले ही इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की हो, लेकिन अपने देश की कला, संस्कृति का बोध बच्चों को होना जरूरी है। इन्हीं से बच्चों का बौद्धिक विकास होगा तो बच्चे आगे चलकर अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनेेंगे। श्री यादव ने कहा कि शिक्षकों के कंधों पर बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी होती है। उन्हें खुशी है कि इस स्कूल के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं।
वहीं सरपंच धर्मवीर यादव ने कहा कि हमें बच्चों को ऐसे शिक्षित करना चाहिए कि वे आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें। स्कूली शिक्षा एक नींव की तरह होती है। अच्छी शिक्षा स्कूल से ही मिल जाएगी तो बच्चों का बेहतर निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने के लिए काम होते रहने चाहिए।
पद्मा वर्मा ने कहा कि डेढ़ साल पुरानी उनकी संस्था है। संस्था ने पिछले वर्ष प्री-स्कूल की एक नई शाखा सेक्टर-83 में शुरू की है। निकट भविष्य में जरूरत के अनुसार नई शाखाएं खोली जाएंगी। इस अल्प अवधि में विद्यालय में आ रहे बच्चों को सर्वोत्तम सुविधाएं दी जा रही हैं। सुरक्षा के लिहाज से स्कूल परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस है। बच्चों को आधुनिक खिलौने, पूरा परिसर वातानुकूलित बनवाया गया है। प्रत्येक 5 बच्चों पर एक अध्यापिका, परिचारिका हर समय उपलब्ध रहती है। बच्चों के सर्वांगीण विकास का श्रेय उन्होंने स्कूल की शिक्षिकाओं को दिया। इस अवसर पर डेढ़ से 4 साल के बच्चों ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीता। इस दौरान कम्युनिटी हेल्पर्स डे, फैंसी ड्रेस प्रतिस्पर्धा, हिंदी कविता पाठ प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button