क्राइम्‌

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर से बढ़ा तनाव, जेल में बैठकर रची थी साजिश

सत्य खबर/ जयपुर:

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजस्थान में हंगामा मचा हुआ है. गोगामेड़ी समर्थक सड़कों पर हैं और जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. राजपूत संगठनों ने बुधवार को बंद का ऐलान किया है,

also read:सचिन पायलट को लेकर गहलोत के OSD का बड़ा खुलासा

जिसका असर साफ दिख रहा है. राजधानी जयपुर में ज्यादातर स्कूल आज नहीं खुले. शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है.

आरोपियों की पहचान कर चुकी है पुलिस
इस बीच पुलिस ने दो फरार आरोपियों की पहचान कर ली है. एक का नाम रोहित राठौड़ है, जो नागौर के मकराना का रहने वाला है। जबकि दूसरे का नाम नितिन फौजी है. वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। पुलिस उन्हें चार पड़ोसी राज्यों यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी तलाश रही है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की रची थी साजिश

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब की बठिंडा जेल में बंद संपत नेहरा ने 10 महीने पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रची थी, जो मंगलवार दोपहर को हुई. नेहरा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है। उसने पहले भी गोगामेड़ी को जान से मारने की धमकी दी थी. कुयो सुखदेव सिंह ने जयपुर पुलिस को लिखित शिकायत देकर सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई थी.

Back to top button