हरियाणा

शहीद भगत सिंह, गुरदेव व सुखदेव की शहादत की बदौलत हम ले रहे हैं खुली हवा में सांस – दुष्यंत

सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी 23 मार्च को शहीदी दिवस बरवाला में मनाएगी और शहीदों को श्रद्धाजंलि देगी। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। शहीदी दिवस को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को अर्बन स्टेट स्थित अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में दुष्यंत ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर शहीदों को श्रद्धाजंलि देने का आह्वान किया।

READ THIS:-  जेजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 18 को बुलाई बैठक

सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि शहीदी दिवस समारोह में हजारों लोग पहुंच कर शहीदों को श्रद्धाजंलि देंगे। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, गुरदेव और सुखदेव की कुर्बानी की वजह से हमें आजादी मिली थी। देश को अंग्रेजी शासन से मुक्त करवाने के लिए शहीदों ने हंसते-हंसते फांसी को फंदे को चूम लिया था। ये शहीद हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। सांसद दुष्यंत चौटाला ने आह्वान किया कि राजनीति से उपर उठ कर हर व्यक्ति शहीदों के सम्मान में बरवाला पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button