हरियाणा

गुरुग्राम के साउथ सिटी-2 के झगड़े में गाड़ी चढाकर युवक को मारने वाला आरोपी काबू 

  • सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश The accused who killed a young man by running him over a car in a fight in South City-2 of Gurugram, arrestedभारद्वाज :

गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 में बीते दिनों एक झगड़े में एक परिवार के युवक पर गाड़ी चढाकर कुचलने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को बीते सोमवार को सैक्टर-50, से एक सूचना निजी अस्पताल में रंजक जसुजा व उसकी माता प्रतिभा जसुजा लड़ाई-झगडे में घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने तथा एक अन्य व्यक्ति ऋषभ जसुजा के मृत अवस्था अस्पताल में भर्ती होने के संबंध में प्राप्त हुई।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

सूचना पाकर थाना सैक्टर-50, की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर लड़ाई झगड़ा में घायल हुए व्यक्ति रंजक जसूजा ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह सैक्टर-49 साउथ सिटी-2, गुरुग्राम में अपने परिवार सहित रहता है। बीती रात्रि को उसका नौकर टैक्सी से घर आया था, उसी समय इसका पड़ोसी मनोज अपनी क्रेटा गाड़ी को बीच सड़क खड़ा करके इसके नौकर के साथ बहस कर रहा था। जब यह बीच बचाव करने के लिए गया तो मनोज ने इसके साथ में भी गाली गलोच व लड़ाई झगड़ा किया । वहीं मनोज के साथी ने डंडे से इसके व इसकी माता के ऊपर वार किया, फिर मनोज अपनी गाड़ी में बैठा व गाड़ी इसके तथा इसके भाई ऋषभ के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे युवक घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सैक्टर-50, में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर धड़ पकड़ शुरू की थी। जिसपर क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार निवासी सैक्टर 49 को वीरवार को इफको चौक गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button