ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों की बदल जाएगी सूरत, मिलेगी Airport जैसी सुविधाएं

हरियाणा के सोनीपत और गोहाना रेलवे स्टेशन जल्द ही एकदम नए अवतार में नजर आएंगे। रेलवे ने इन स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी (modern facilities) देने के लिए अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत काम शुरू कर दिया है।

हरियाणा के सोनीपत और गोहाना रेलवे स्टेशन जल्द ही एकदम नए अवतार में नजर आएंगे। रेलवे ने इन स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी (modern facilities) देने के लिए अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत काम शुरू कर दिया है। अब यहां के मुसाफिरों को स्टेशन पर (waiting lounge) से लेकर (automatic escalators) तक सबकुछ मिलेगा। कुल मिलाकर यात्रियों को ऐसे अनुभव मिलेंगे, जैसे वे किसी बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े हों!

करोड़ों की लागत से बदलेगी तस्वीर

रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए सोनीपत में 29 करोड़ रुपये और गोहाना में 15 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि झोंकी जा रही है। काम भी जोरों पर है और अब तक 75% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 200 मीटर चौड़े और 45 फीट लंबे नए भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें एक साथ 450 यात्री आराम से बैठ सकते हैं। यानी अब टिकट लेने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी!

पांच पांडवों के नाम पर बनेंगे गुंबद

अब अगर सोनीपत के नए रेलवे स्टेशन की एंट्री गेट की बात करें, तो यहां कुछ अलग ही नजारा होगा। महाभारत की धरती सोनीपत में प्रवेश द्वार पर पांच पांडवों के नाम से शानदार गुंबद बनाए जाएंगे। अब सोचिए, जब आप स्टेशन में एंट्री करेंगे तो एकदम ऐतिहासिक फीलिंग आएगी, जैसे महाभारत के योद्धा खुद आपको स्वागत करने के लिए खड़े हों! रेलवे ने इसके लिए गुरुग्राम की एक आर्किटेक्चर कंपनी को (unique design) तैयार करने का काम सौंपा है।

अप्रैल 2025 तक पूरा होगा काम

रेलवे की मानें तो सोनीपत रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा, जबकि गोहाना रेलवे स्टेशन मार्च 2025 तक एकदम चकाचक हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर जालंधर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे हुए हैं। दोनों स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़ा (foot overbridge) बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने के लिए लंबी-लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अब झटपट (elevator) से चढ़िए और अपना प्लेटफॉर्म बदलिए!

सोनीपत स्टेशन पर होंगे ये खास बदलाव

अब बात करें सोनीपत रेलवे स्टेशन की, तो यहां यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस स्टेशन पर लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां, (waiting area), (food plaza) और (coach guidance system) जैसी तमाम हाई-टेक सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, व्यावसायिक केंद्र भी बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को टिकटिंग से लेकर खाने-पीने तक की सारी चीजें एक ही जगह मिल जाएंगी।

गोहाना में भी होगा जबरदस्त बदलाव

गोहाना रेलवे स्टेशन भी पूरी तरह हाईटेक बनेगा। यहां दो लिफ्ट, आधुनिक शेड, ऊंचे प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं। साथ ही पार्किंग की सुविधा को भी बढ़ाया जाएगा, ताकि स्टेशन पर आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। अब भाई, जब स्टेशन इतना शानदार होगा, तो सफर का मजा ही कुछ और होगा!

स्टेशन पर सोलर प्लांट भी लगाए जाएंगे

रेलवे केवल यात्रियों की सुविधाओं का ही ध्यान नहीं रख रहा, बल्कि पर्यावरण को लेकर भी पूरी तरह सजग है। इसलिए सोनीपत और गोहाना स्टेशनों पर (solar plant) लगाए जाएंगे, जिससे पूरे स्टेशन की (LED lighting) चकाचक रहेगी। यानी बिजली का बिल कम और रोशनी का जलवा पूरा!

रेलवे मंत्री से हुई मुलाकात

हरियाणा सरकार भी इस प्रोजेक्ट में पूरी तरह सक्रिय है। प्रदेश के पर्यटन एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस मीटिंग में दोनों स्टेशनों को जल्द से जल्द आधुनिक बनाने और काम की गति बढ़ाने पर चर्चा हुई। मंत्री जी की पहल के बाद प्रोजेक्ट में तेजी आई और अब स्टेशन के कायाकल्प का सपना जल्द ही हकीकत में बदलने वाला है।

यात्रियों के लिए बड़ा फायदा

इन दोनों स्टेशनों पर हो रहे बदलावों से यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। अब उन्हें रेलवे स्टेशन पर घंटों धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि एयरपोर्ट जैसी (premium facilities) मिलेंगी। आरामदायक प्रतीक्षालय से लेकर लिफ्ट और खाने-पीने की शानदार व्यवस्थाओं तक, सबकुछ एकदम टॉप क्लास होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button