हरियाणा

गठबंधन सरकार ने प्रदेश के युवाओं को नशे में धकेला : डॉ. अशोक तंवर

The coalition government pushed the youth of the state into drugs

सत्य खबर/ हांसी : आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा के आठवें दिन चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि इस बदलाव यात्रा के पहले दिन हमने करीब 70 किलोमीटर, दूसरे दिन करीब 110 किलोमीटर और तीसरे दिन 125 किलोमीटर, चौथे दिन 100 किलोमीटर, पांचवें दिन 70 किलोमीटर, छठे दिन 95 किलोमीटर, सातवें दिन 60 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और आठवें दिन करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले सात दिन में बादलाव यात्रा ने अभी तक 630 किलोमीटर की दूरी तय की है। आठवें दिन बदलाव यात्रा हांसी से बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र और तोशाम होते हुए लोहारू में प्रवेश करेगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जिस बदलाव यात्रा का नेतृत्व मैं कर रहा हूं वो वो अभी तक सिरसा, ऐलनाबाद, रानियां, डबवाली, कालांवाली, रतिया, टोहाना, फतेहाबाद, नरवाना, उकलाना, बरवाला, आदमपुर, नलवा, हिसार और हांसी सहित 15 विधानसभा क्षेत्र कवर कर चुकी है। इस बदलाव यात्रा का समापन 24 दिसंबर को भिवानी में होगा। आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा को पूरा जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव यात्रा के बाद जनवरी माह में आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक महारैली करेगी। आम आदमी पार्टी जमीन पर आम लोगों के मुद्दे उठा रही है, आने वाल समय आम आदमी का होगा, क्योंकि प्रदेश का हर युवक अपने आपको बदलाव यात्रा से जोड़कर देख रहा है। उन्होंने कहा कि आज हांसी में चारों तरफ गंदगी का आलम है। इसके अलावा हांसी की जनता लगातार हांसी को जिला बनाने की मांग कर रही है, लेकिन हमेशा हांसी के लोगों को निराशा हाथ लगी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश की दुर्दशा हो चुकी है। न शहरों में सफाई व्यवस्था है, न सीवरेज व्यवस्था और न कचरा प्रबंधन के लिए काम हो रहा है। आम आदमी पार्टी के “सेल्फी विद गार्बेज” अभियान का सकारात्मक परिणाम सामने आया। आम आदमी पार्टी के अभियान के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने भी झाड़ू हाथ में लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में थोड़ी सी बारिश होते ही शहर पानी से भर जाते हैं। भाजपा के स्मार्ट सिटी बनाने के दावे भी जुमला निकले, हरियाणा का एक शहर भी स्मार्टसिटी नहीं बना। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विदेशों से सीख कर आएं कि सफाई व्यवस्था कैसे होती है, विदेशों में कैसे सड़के बनाई जाती हैं और गुणवत्ता किस तरह से होती है।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा पर नशा माफिया हावी है। सत्ता के नशे में चूर गठबंधन सरकार ने प्रदेश के युवाओं को भी नशे में धकेला है। हरियाणा और खासकर सिरसा, डबवाली और कालांवाली में चिट्टे और मेडिकल नशा गठबंधन सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि माल्टा मस्ती-सबसे सस्ती, उजाड़ दी हरियाणा की बस्ती-बस्ती। यदि पिछले साढ़े 9 साल में खट्टर सरकार ने नशे पर अंकुश लगाया होता तो हरियाणा के ऐसे हालत न होते। उन्होंनें कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार की शह पर राजस्थान से तस्करी कर मेडिकल और चिट्टे का नशा लाया जा रहा है। वहीं हरियाणा में जहरीली शराब से सैकडों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जहां हरियाणा सरकार नशे के कारोबार को रोकने में नाकाम रही हैं, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने नशे पर लगाम लगाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा से न केवल सत्ता परिवर्तन बल्कि व्यवस्था परिवर्तन होगा। क्योंकि ये साबित हो चुका है कि झूठों और जुमलों की गारंटी है लेकिन देने की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में सरकार बनने पर 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही थी लेकिन संसद में भाजपा ने कह दिया कि हमारा 450 रुपए में सिलेंडर देने का इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है और भाजपा की गारंटी भी जुमलेबाजी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने हरियाणा के 57 साल में सभी पार्टियों को मौका देख लिया, लेकिन प्रदेश की जनता को मिला कुछ नहीं। इसलिए प्रदेश की जनता एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना चाहती है। ताकि हरियाणा में भी पंजाब और दिल्ली मॉडल लागू हो चुके।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है। हरियाणा के सभी जिलों से हजारों युवा अपनी जमीन बेचकर विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं और डोंकी के रास्ते अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इस देश और प्रदेश के बचाने के लिए खुद आगे आएं। आम आदमी पार्टी युवाओं को प्लेटफार्म देने का काम करेगी, जिससे हरियाणा मजबूत हो सके। उन्होंने कहा ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जिन खिलाड़ियों में विश्व स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया, उन खिलाड़ियों को को न्याय की उम्मीद नहीं लगी तो उन्होंने अपने खेल को त्याग दिया। ऐसे में कैसे खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा। आम आदमी पार्टी हर लड़ाई में खिलाड़ियों के साथ है।

Back to top button