क्राइम्‌राष्‍ट्रीयवायरल

गुना के गुनहगार बक्शे नहीं जाएंगे ,CM डॉ यादव पहुंचे गुना

The criminals of Guna will not go to jail, CM Dr Yadav reached Guna. 

सत्य खबर मध्य प्रदेश–

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

मप्र ( गुना -प्रमोद व्यास) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को गुना पहुंच गए हैं। यहां मंगलवार को एक यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई।

दरअसल डंपर ने यात्री बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद 13 यात्रियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई ।वहीं कई यात्री गंभीर घायल हो गए ।गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह डॉ मोहन यादव भोपाल से गुना के लिए निकले और गुना जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से चर्चा की ।
साथ ही मृतकों के परिजनों से भी मिले, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतको के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। घायलों का निशुल्क करने के आदेश भी दिए ।सीएमएचओ से लेकर कलेक्टर एसपी से भी यात्रियों की मदद करने के निर्देश दिए हैं ।यात्री बस हादसे की जांच के आदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देते हुए कहा कि जो भी हादसे का जिम्मेदार है उसे तुरंत अपना पद छोड़ देना चाहिए। यही नहीं हादसे में यदि किसी ने लापरवाही बरती तो उसे पर भी कार्रवाई होगी।
कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन में है और अपने सारे काम छोड़कर गुना पहुंच गए और बस हादसे के बाद अब कार्रवाई की बात कही जा रही है।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button