राष्‍ट्रीय

आज शाम तक MP के मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर लगेगी मोहर!

This big problem got stuck in releasing the list for ministers in MP, now Delhi Darbar will solve it.

सत्य खबर/ भोपाल/ प्रमोद व्यास

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है जिसमें कुल 28 मंत्री बनाए गए हैं। जिसमें 18 कैबिनेट मंत्री है, वहीं 6 राज्य मंत्री हैं और चार स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री हैं।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

दो डिप्टी सीएम है और एक मुख्यमंत्री है ,कुल मिलाकर 31 सदस्यों का यह मंत्रिमंडल बनकर मध्य प्रदेश में तैयार हो चुका है।

25 दिसंबर को मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ भी ले ली ,बावजूद इसके अभी तक किसी भी मंत्री को कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है।

विभागों के बंटवारे को लेकर 25 दिसंबर से ही मंथन चिंतन और उधेड़बुन का दौर चल रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार की रात को ताबड़तोड़ दिल्ली पहुंचे आज शुक्रवार को वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी अड्डा से मुलाकात करेंगे और कयास लगाया जा रहे हैं कि आज शाम तक मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर मोहर लग जाएगी।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

किस मंत्री को क्या मिलेगा इसको लेकर आज शाम तक राजनीतिक परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा। कुल मिलाकर गृह मंत्रालय से लेकर नगरी प्रशासन मंत्रालय और कृषि मंत्रालय से लेकर उच्च शिक्षा मंत्रालय पर पेंच फंसा हुआ है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्रालय डॉ मोहन यादव के पास था, जो अब मुख्यमंत्री बन चुके हैं। वही कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल ग्रह मंत्रालय लेना चाह रहे हैं। वहीं चेतन कश्यप भी दौड़ में है। गृह मंत्रालय के लिए राजेंद्र शुक्ला भी प्रयास कर रहे हैं।

Back to top button