हरियाणा

अटायल गांव की सरकार ने खाने पर बुलाया और इक्कीस हजार रुपए दान दिया

रोहतक :

जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी–दान मुहीम चलाई गई है। इसी कड़ी में वीरवार 26 दिसंबर को जिला रोहतक के गांव अटायल में 15 साल से सरपंच रहे स्वर्गीय सतनारायण जी, जिन्होंने 15 साल गांव की सरकार चलाई, उनके सुपुत्र नवीन ने नवीन जयहिन्द को अपने घर बुलाकर पगड़ी पहनाकर खाना खिलाया और इक्कीस हजार रुपए का दान देकर मान–सम्मान किया। साथ ही जयहिन्द ने क्रांतिकारियों को याद करते हुए सरदार ऊधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें नमन किया।

जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

जयहिन्द ने बताया कि नवीन बहुत ही संघर्षशील आदमी है और हमारे हर अच्छे बुरे समय में हमेशा आगे खड़ा मिलता है। और आज हम नवीन व इनके पूरे परिवार का रोटी–दान के लिए बहुत आभार व्यक्त करते है।

नवीन ने बताया कि जयहिन्द एक ऐसा आदमी है जो निस्वार्थ भाव से हर वर्ग के लोगों की मदद करता है और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अकेले ही सरकार व प्रशासन से भीड़ जाता है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि दादा दुलीचंद की बारात से लाखों बुजुर्गो, विकलांगों व विधवा महिलाओं की पेंशन बनी व फैमिली आईडी और बीपीएल कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ, पहरावर की जमीन से सालों से सरकारों का कब्जा हटवाया, बेरोजगारों की बारात निकाली जिससे 25 हजार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, खिलाड़ियों का खेल कोटा खत्म हुआ तो जयहिन्द ने सोटा उठाया जिससे सरकार को 4% खेल कोटा बहाल करना पड़ा, दलितों के घर गिराने से बचाए व बहुत से ऐसे आंदोलन जयहिन्द ने किए जिनसे लाखों बुजुर्गो, बेरोजगारों, विकलांगों, खिलाड़ियों व हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button