हरियाणा

निगम क्षेत्र की साफ सफाई का निरीक्षण करने हाईकोर्ट से नियुक्त लोकल कमिशन टीम 2Jan’25 को आएंगी

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

नगर निगम गुरुग्राम के क्षेत्रों में पिछले कई सालों से साफ सफाई व जगह-जगह फैली गंदगी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा था जिसको लेकर देश के एक समाज सेवक ने हाईकोर्ट में सिविल रिट पिटीशन दायर कर नगर निगम को आड़े हाथों लिया था। जिससे नगर निगम की पोल खुल कर सामने आई थी, वहीं हाईकोर्ट ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए सख्त आदेश जारी किए हैं। जिसमें हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने नवंबर में जारी आदेश के अनुसार मिलेनियम सिटी में साफ सफाई गंदगी का निरीक्षण करने के लिए लोकल कमीशन टीम का गठन कर गुरुग्राम निगम के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। जिनका जल्द ही गुरुग्राम निगम क्षेत्रों में दौरा होने वाला है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने पंकज यादव की रिक्त पिटीशन पर संज्ञान लेते हुए बीते माह 7 नवंबर को आदेश दिए हैं कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का दौरा करने के लिए 19 लोकल कमीशन की नियुक्ति की गई है। जो सभी हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले एडवोकेट्स हैं जो निगम क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रो का दौरा करेंगे। जिनमें एक जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर का अधिकारी नियुक्त कमेटी का अध्यक्ष होगा। जो आगामी 17 फरवरी को अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट की अदालत के सामने पेश करेंगे। वहीं निगम क्षेत्र के एक समाजसेवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार निगम को आदेश आए हैं कि लोकल कमिशन द्वारा क्षेत्र का दौरा करने के समय पर क्षेत्र के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधित्व समाज सेवक व क्षेत्रवासी मौके पर हाजिर होने चाहिए,जो लोकल कमीशन के सामने खुलकर अपनी बात रख सके वहीं इसके लिए न्यूज़ पेपरों में भी पहले से जानकारी पब्लिश करनी है,कि इसी क्षेत्र में दौरा करने के लिए लोकल कमिशन नियुक्त किए गए हैं और इस तारीख को यह आपके क्षेत्र का दौरा करेंगे क्षेत्रवासी अपनी समस्याएं या जो भी बात हाईकोर्ट के सामने रखना चाहता है वह कमिशन को उनकी जानकारी दे सकते हैं। जबकि हाईकोर्ट के आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं और सभी के मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं। वहीं एक समाज सेवक ने पालम विहार, चौमा खेड़ा, सेक्टर-1,2,3 ,21,22,23,23ए, उधोग विहार फेज 2,3,4,5, सुखराली गांव, शीतला कॉलोनी, डूंडाहेड़ा बॉर्डर स्थित रिहायशी सोसाइटी सूर्य विहार क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचने वाले बतौर लोकल कमीशन के प्रतिनिधि का मोबाइल नंबर साझा करते हुए क्षेत्रों का दौरा करते समय उपस्थित रहने का आग्रह किया है। जब उपलब्ध नंबर पर फोन से संपर्क किया गया तो पत्रकार को एडवोकेट पारुल शर्मा ने दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी टीम के प्रतिनिधि गुरुग्राम में आगामी नववर्ष 2 व 3 जनवरी 2025 को अलग-अलग क्षेत्रो का दौरा करने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनका सहयोग नगर निगम के अधिकारी करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्रवासी वारा उनको अपनी जो भी समस्या साफ, सफाई गंदगी से संबंधित बात है वह खुलकर लोकल कमीशन के सामने रख सकता है।

निगम अधिकारी व स्थानीय विधायक अपनी पीठ थपथपा रहे थे
वहीं निगम अधिकारी और स्थानीय विधायक भी साफ सफाई व जगह बड़ी गंदगी की सफाई करने के लिए अपनी जमकर पीठ थपथपा रहे थे, जबकि निगम अधिकारी हाई कोर्ट के डंडे के डर से अपनी जान बचाने के लिए साफ-सफाई करवा रहे हैं। निगम अधिकारियों ने कई जगह रास्तों पर पड़ी गंदगी के साथ में ग्रीन पर्दे लगवा कर उनको तक दिया जिससे कि हाई कोर्ट से आई टीम को रास्ते में पड़ी गंदगी दिखाई ना दे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

बता दें कि जब से गुड़गांव नगर निगम बना तब से साफ सफाई को लेकर यहां आवाज उठाती आई है, लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी गुरुग्राम की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि हाईकोर्ट के डंडे के डर से निगम अधिकारी कहां तक गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र को चमकाने में कामयाब हो पाते हैं। सब की निगाहें हाई कोर्ट से भेजे गए लोकल कमिशन की रिपोर्ट पर टिकी हुई है।

Back to top button