हरियाणा

शहीदों ने अपने संक्षिप्त जीवन में क्रांति की मशाल जलाई – विजयपाल सिंह

सत्यखबर जींद (महाबीर मित्तल) – जयति जयति हिंदू महान संगठन जींद के तत्वाधान में शनिवार को शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में एक विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस 2100 मोटरसाईकिलों की इस रैली को बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान के राष्ट्रीय संयोजक एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। देशभक्ति से ओतप्रोत यह मोटरसाइकिल रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीदी स्मारक पर पहुंची और वहां पर शहीद देशभक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अतुल चौहान ने की तथा हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्यातिथि एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि 23 मार्च का दिन देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीदी दिन है। भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए।

Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन
Panipat News: पानीपत में लगेगा हनुमंत कृपा का महासंगम! बागेश्वर धाम सरकार करेंगे दिव्य कथा का उद्घाटन

यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रद्धांजलि देता है। इन शहीदों ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उनके बाद अब किसी के लिए संभव न होगी।

Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  
Jhajjar: टॉप बैंड नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन  

Back to top button