हरियाणा

आखिर क्यों अवैध कब्जाधारियों पर मेहरबान नगरपालिका!

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – कस्बा तरावड़ी में नगरपालिका की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों की भरमार है। रोजाना कब्जे पर कब्जे हो रहे हैं, लेकिन नगरपालिका की कार्रवाई रामभरोसे है। आखिर क्या कारण है कि प्रशासन इन अवैध कब्जाधारियों पर इतना मेहरबान है कि कई-कई सालों से कब्जा कर अपनी दुकाने बनाकर एवं खोखे रखकर अपना कारेबार चलाने वाले लोगों पर आज तक भी कोई कार्रवाई नही हुई। तरावड़ी की सौंकड़ा पुलिया पर एक तरफ जहां लोगों ने अपनी दुकानें तक छाप दी, वहीं दुकानदारों ने अवैध रूप से खोखे रखकर कई सालों से जमीन पर कब्जा किया हुआ है।

आपको बता दें कि कई सालों से यहां पर दुकानदारों ने अपने खोखे रखकर कारेबार सजाया हुआ है। खोखों के रूप में अवैध कब्जा कर फल-फू्रट, पैंचर, करियाणा स्टोर, गैस वैल्डिंग, पान की दुकान, सब्जी विक्रेता के अलावा अन्य दुकानें धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन का इस ओर आज तक भी कतई ध्यान नही गया। जहां पर अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा कर अपने कारोबार सजाए हुए हैं, वहां पर रिक्शा स्टैंड की जमीन हैं। लेकिन आज के समय में रिक्शा स्टैंड की जमीन पर कब्जा और और रिक्शा व आटो सडक़ों पर खड़े रहते हैं, जिससे वह जाम का भी कारण बनते हैं।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

रिक्शा व आटो खड़ी करने के लिए मिले जगह
सौंकड़ा पुलिया पर बसों के लिए खड़े होकर ही इंतजार करना पड़ता हैं, बसों के इंतजार के लिए बैठने का कोई स्थान नही है। वहीं शौचाल्य की सुविधा भी नही है, जिससे लोगों एवं आसपास के दुकानदारों को परेशानी होती है। लोगों ने मांग की है कि नगरपालिका प्रशासन को चाहिए कि वह इस अवैध कब्जे को छुड़वाएं और इन कब्जाधारियों के चंगुल से रिक्शा स्टैंड की जमीन छुड़वाए, ताकि रिक्शा एवं आटो खड़े करने को लेकर जगह मिल सके और सडक़ों पर जाम की स्थिति भी पैदा न हो।

अवैध खोखों को जल्दी ही हटाकर यहां पर पार्किंग बनाई जाऐगी, ताकि आटो व रिक्शा को खड़ी करने की जगह मिल सके। दस दिन के अंदर इस मामले पर कड़ी कार्रवाई होगी।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button