ताजा समाचार

हरियाणा में भाजपा को लोकसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी कृष्ण पंवार,राव नरबीर व मनीष ग्रोवर के कंधों पर

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।                 

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने हरियाणा की सभी 10 सीटें दोबारा जीतने और हर सीट पर फोकस वर्किंग के लिए प्रदेश को क्लस्टर में बांट लिया है। पार्टी ने राज्य की 10 लोकसभा सीट को 3 क्लस्टर में बांटा है और एक-एक नेता को इन क्लस्टर का इंचार्ज बना दिया है।

भाजपा ने पहले क्लस्टर में अपने गढ़ जीटी रोड बेल्ट की चारों सीटों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और सोनीपत को रखा है। इस क्लस्टर की जिम्मेदारी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को दी है।

दूसरे क्लस्टर में अहीरवाल और दक्षिण हरियाणा की तीन सीटों गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ को रखा गया है। इस क्लस्टर की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री व रोहतक के पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर को दी गई है।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

भाजपा ने तीसरे क्लस्टर में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का गढ़ कही जाने वाली रोहतक सीट के अलावा बागड़ बेल्ट की 2 सीटों हिसार व सिरसा को रखा है। इस क्लस्टर की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को दी गई है।

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की इसी हफ्ते दिल्ली में बैठक हुई। जिसमें ग्राउंड से मिले फीडबैक पर चर्चा हुई। पंचकूला में पिछले दिनों हरियाणा भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग में नेताओं की ओर से दिए गए इनपुट पर भी डिस्कशन हुआ।

इसके बाद फैसला लिया गया कि हरियाणा को 3 क्लस्टर में बांटकर उनमें एक-एक प्रभारी लगाया जाए। इसके बाद मंगलवार को ही कृष्णलाल पंवार, मनीष ग्रोवर और राव नरबीर सिंह में तीनों क्लस्टर की जिम्मेदारी बांट दी गई। हरियाणा के साथ-साथ ऐसे क्लस्टर कुछ अन्य राज्यों में भी बनाए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, क्लस्टर प्रभारी अपने क्लस्टर की हर लोकसभा सीट पर पन्ना प्रमुख से प्रत्याशी तक, पार्टी के तमाम नेताओं के साथ कोऑर्डिनेशन बैठाते हुए उन्हें एक प्लेटफार्म पर लाने का काम करेंगे ताकि वोटरों के बीच पकड़ मजबूत की जा सके।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

क्लस्टर प्रभारी की जिम्मेदारी होगी कि वह हर लोकसभा सीट पर पार्टी टिकट के तमाम दावेदारों का सही मूल्यांकन करके, उसकी रिपोर्ट हाईकमान तक पहुंचाए ताकि सही कैंडिडेट को टिकट दिया जा सके।

यही नहीं टिकट फाइनल हो जाने से लेकर मतदान होने तक, क्लस्टर प्रभारी अपने अंडर आने वाली हर लोकसभा सीट पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ये प्लानिंग भी करेंगे कि पार्टी कैसे जीत सकती है। इस प्लानिंग को ग्राउंड पर लागू करने की जिम्मेदारी भी क्लस्टर प्रभारी की होगी।

Back to top button