हरियाणा

गुरुग्राम के MG रोड़ स्थित व्यापार सदन में बन रहा अत्याधुनिक निगम दफ्तर अगले वर्ष शिफ्ट होने की उम्मीद?

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने महरोली रोड़ स्थित व्यापार सदर में बनाए जा रहे नगर निगम गुरुग्राम के निर्माणाधीन अत्याधुनिक कार्यालय भवन साइट का बीते रोज निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति का अवलोकन करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों व निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान भवन निर्माण बारे विस्तृत जानकारी ली। इस अत्याधुनिक कार्यालय भवन के निर्माण पर लगभग 208 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम का अत्याधुनिक कार्यालय भवन महरोली रोड़ स्थित व्यापार सदन साइट पर बनाया जा रहा है। इस भवन में तीन ब्लॉक बनाए जा रहे हैं तथा इसमें 3 बेसमेंट व 10 मंजिलें होंगी। इसके प्रथम बेसमेंट में 110 कारों व 64 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इसके अलावा, दूसरे बेसमेंट में 137 कार व 117 दुपहिया वाहन तथा तीसरे बेसमेंट में 164 कार व 69 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। ग्राऊंड फ्लोर पर 5 वाहनों की पार्किंग, नागरिक सुविधा केन्द्र, एग्जीबिशन एरिया, डाइनिंग, पब्लिक एमेनिटीज, एटीएम, डिस्पेंसरी, वेटिंग लाउंज व वीआईपी सूईट होंगे। प्रथम मंजिल पर मेयर कार्यालय, काउंसलर लाउंज, वेटिंग लाउंज, रेस्ट एरिया, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर कार्यालय, काउंसिल हॉल, कांफ्रेंस रूम व हॉल, वेटिंग लाउंज आदि की सुविधा रहेगी।

वहीं भवन की दूसरी मंजिल पर अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त आयुक्तों के कार्यालय सहित कांफ्रेंस हॉल होंगे। भवन में निगमायुक्त कार्यालय दसवीं मंजिल पर होगा। इस अत्याधुनिक भवन में एक बहुत ही शानदार ऑडिटोरियम भी बनाया जा रहा है, जिसकी क्षमता 700 सीटों की होगी। इस मौके पर निगमायुक्त के साथ चीफ इंजीनियर मनोज यादव, कंसलटेंट ओपी गोयल व सहायक अभियंता प्रेम सिंह सहित निर्माणकर्ता एजेंसी व आर्किटेक्ट फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले वर्ष जून जुलाई तक निगम कार्यालय बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे निगम के अलग-अलग क्षेत्रो में चल रहे दफ्तरों के शहर वासियों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button