राष्‍ट्रीय

ब्राह्मणों पर दिया गया बयान बन सकता है रणजीत चौटाला के गले की फांस,जानिए कैसे

सत्य खबर :

हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह की BJP में एंट्री से हिसार सीट में हलचल मच गई है। राजनीतिक गलियारों में यहां से पहले घोषित उम्मीदवार रणजीत चौटाला को बदलने की चर्चा तेज हो गई है। चर्चा है कि चौटाला की जगह यहां से विजेंदर सिंह चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि फिलहाल इस बारे में भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है।

मगर, जिस तरीके से पहलवानों के यौन शोषण केस में खुलकर केंद्र सरकार की आलोचना करने वाले विजेंदर की BJP में एंट्री हुई है, उससे उन्हें लोकसभा कैंडिडेट बनाने के कयासों को जोर मिल रहा है। इसके अलावा कैंडिडेट बदलने के पीछे कांग्रेस की भजनलाल परिवार से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को टिकट देने की तैयारियों को भी वजह बताया जा रहा है।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

क्यों बदल सकती है टिकट
रणजीत चौटाला को टिकट दिए जाने से कुलदीप बिश्नोई नाराज है। उनकी नाराजगी की 2 वजहें हैं। पहली.. उन्हें लोकसभा टिकट नहीं दी गई। दूसरी .. उन्हें हरियाणा की सियासत में विरोधी रहे चौटाला परिवार के मेंबर के लिए वोट मांगनी पड़ेगी। अगर भाजपा विजेंदर को टिकट दे देती है तो फिर कुलदीप बिश्नोई की दूसरी सियासी मजबूरी का बहाना खत्म हो जाएगा। पहली वजह के लिए भाजपा उन्हें उनके बेटे भव्य बिश्नोई को विधायक बनवाने का जवाब दे चुकी है।

हिसार से कांग्रेस किसी मजबूत उम्मीदवार की तलाश में थी। हालांकि पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हिसार से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हुए हैं लेकिन उन पर कांग्रेस को पूरा भरोसा नहीं। वहीं रणजीत चौटाला की वजह से कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी देख कांग्रेस बिश्नोई के भाई पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है। उनका नाम पैनल में भेजा गया, ताकि भजनलाल परिवार के वोट चंद्रमोहन की वजह से उन्हें मिल जाएं।

चौटाला का विवादित बयान
रणजीत चौटाला शुरूआत में ही विवादों में फंस गए। उन्होंने सीधे ब्राह्मणों को टारगेट कर दिया कि सब वर्ग एक हैं लेकिन ब्राह्मणों ने भेद किया और उसकी वजह से दंगे-फसाद हो रहे हैं। इसको लेकर ब्राह्मण समाज नाराज हुआ और विरोधियों को मुद्दा भी मिल गया। हालांकि पहले सफाई देने के बाद चौटाला ने माफी मांग ली लेकिन उनके विवादित बोल से भाजपा के नेता भी नाराज बताए जा रहे हैं।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button