राष्‍ट्रीयवायरल

लोकसभा चुनाव की लटकी तलवार, 5 जनवरी के पहले अफसरो के होंगे मध्य प्रदेश में तबादले

The sword of Lok Sabha elections hangs, officers will be transferred in Madhya Pradesh before January 5

सत्य खबर/भोपाल /प्रमोद व्यास

विधानसभा चुनाव निपटते ही अब मध्य प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस का सांसद है, ऐसे में वह एक सीट भी भाजपा अब अपने खाते में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद है और यह सीट कांग्रेस भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

इधर मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भले ही अग्निकांड के चलते अधिकारियों की रवानगी कर दी है ,लेकिन अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक जंबो लिस्ट पर CM डॉ यादव मंथन कर रहे हैं। 5 जनवरी के पहले मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर आईएएस -आईपीएस, राष्ट्रीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से लेकर तहसीलदार ,नायाब तहसीलदार तक के तबादले होंगे।

जिसमें जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ भी शामिल रहेंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य चलेगा। ऐसे में इससे पहले ताबड़तोड़ तबादले को लेकर कवायद शुरू हो गई है। यदि देर की गई तो निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर तबादले करना होंगे जो जटिल प्रक्रिया है।

यही कारण है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को दिल्ली से आते ही पहले तो मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों का बंटवारा करने की प्रक्रिया करेंगे और जब मंत्रियों को उनके पोर्टफोलियो मिल जाएंगे तो फिर अगला कदम अफसर की ट्रांसफर और पोस्टिंग का होगा। मध्य प्रदेश में एक दर्जन ऐसे भी अधिकारी हैं जो आईएएस बनने के बाद अभी फील्ड में नहीं जा पाए हैं और इन्हें अभी कलेक्टर से लेकर जिला पंचायत सीईओ अथवा निगम कमिश्नर बनना है।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

मध्य प्रदेश में ऐसे भी आईएएस -आईपीएस है जो यदि 3 साल से एक ही जगह पर जमे हैं तो उन्हें भी लोकसभा चुनाव के तहत हटाया जाएगा। कुल मिलाकर परिवहन आयुक्त संजय झा और मुख्य सचिव परिवहन अरुण सिंह को हटा कर CM ने संकेत तो दे दिए हैं कि अब जल्द ही प्रशासनिक सर्जरी होगी।

Back to top button