हरियाणा

गाड़ी चोरी करने आया चोर गाड़ी में ही सो गया,जानिए फिर क्या हुआ

सत्य खबर, फरीदाबाद।
गाड़ी चोरी करने आया चोर नशे में गाड़ी में ही सो गया. अजीबोगरीब ये मामला हरियाणा के फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके का है. वहां देर रात एक चोर ईको वैन चोरी करने के लिए आया. उसने गाड़ी का लॉक तोड़ा और फिर गाड़ी के अंदर ही सो गया. मामले का पता तब चला, जब सुबह गाड़ी मालिक गाड़ी सफाई करने के लिए पहुंचा. उसने देखा कि गाड़ी के अंदर एक युवक सोया हुआ था,

जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. गाड़ी मालिक रवि के मुताबिक, वो रात को अपनी ईको वैन को रोज की तरह पार्क करके सो गए थे. सुबह जब वो वैन की साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे, तो उसने देखा की गाड़ी के ड्राइवर साइड का लॉक टूटा हुआ है. कार के अंदर एक युवक लेटा हुआ है, जिसे देखकर रवि के होश उड़ गए. रवि ने इसकी सूचना तुरंत तीन नंबर पुलिस चौकी को दी….

breking
Haryana: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन पारित किए गए 6 विधेयक, देखिए किन-किन कानूनों को मिली मंजूरी?

इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी को ईको वैन में ही सोता पाया. इसके बाद उसे जगाकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, आरोपी चोरी करने आया था, लेकिन अधिक नशा करने के चलते चोर ईको वैन में ही नशे की हालत में सो गया. पुलिस ने बताया चोर के पास से नशे का सामान भी बरामद हुआ है.

रवि के मुताबिक, चोर ने उनकी वैन का राइट साइड का दरवाजे का लॉक और गियर लॉक भी तोड़ दिया था. चोर के पास चोरी करने में इस्तेमाल करने वाले कई प्रकार के टूल्स भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुटी है. पुलिस का मानना है कि आरोपी से और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

haryana news
New Toll Rates: वाहन चालकों की जेब होगी ढीली, नई टोल दरों में हुई बढ़ोतरी, एक अप्रैल से लागू

Back to top button