हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के इन गांवों में चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, बेघर हो जाएंगे हजारों लोग

 

Haryana News: हरियाणा सरकार की तरफ से अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोनीपत के गोहाना उपमंडल के कई गांवों में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने कुल 36 गांवों में अवैध कब्जे को हटाने की तैयारी की गई है। इसके लिए गोहाना की SDM ने तीन दिनों के अंदर कार्रवाई करके रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

प्रशासन की तरफ से कार्रवाई के लिए 5 ड्यूटी मजिसट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। इस बारे में गोहाना की SDM अंजलि श्रोत्रिय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर फैसला लिया और अधिकारियों को 8 मार्च तक कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

इस बैठक में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत यह कार्रवाई बहुत जरूरी है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने गांव वालों से अवैध कब्जे को हटाने के लिए सहयोग करने को कहा है।

पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट के आदेश पर सोनीपत जिले के 36 जगहों से अवैध कब्जे को हटाया जाएगा। इनमें गढ़ी सराय नामदार खां, सिवाना, बड़ौता, शामड़ी सिसान, कथूरा, कैलाना खास, मिर्जापुर खेड़ी, घड़वाल, शामड़ी लोहचब, शामड़ी, रभड़ा, भंडेरी, मदीना, माहरा, ठसका, गंगाना, मोई हुड्डा, कासंडी, नूरण खेड़ा, रिंढाना, बरोदा, चिड़ाना, छिछड़ाना, जसराणा समेत कुल 36 स्थान शामिल हैं। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने साफ किया है कि अगर किसी ने कार्रवाई के दौरान बाधा डालने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कानूनी तौर पर एक्शन लिया जाएगा।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button