हरियाणा के नए मंत्रिमंडल में इनकी लग सकती है लॉटरी
Their lottery may be held in the new cabinet of Haryana
सत्य ख़बर,चंडीगढ़ । हरियाणा में आज कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। राजभवन में इसकी तैयारियां शुक्रवार से ही शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली पहुंचकर भाजपा के नेतृत्व के साथ चर्चा करने के बाद नए मंत्री बनाए जाने वालों के नाम फाइनल कर लिए हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे।
हरियाणा में मुख्यमंत्री और 13 मंत्री बन सकते हैं। अभी तक मुख्यमंत्री और पांच मंत्री बने हैं, इसलिए आठ मंत्री और बन सकते हैं। हालांकि सरकार की तरफ से किसी ने भी मंत्रिमंडल विस्तार 16 मार्च को होने की पुष्टि नहीं की है। मगर सरकार ने संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है। भाजपा के कई विधायकों के साथ ही निर्दलीय विधायकों की भी सैनी के मंत्रिमंडल में एंट्री हो सकती है। इसके साथ मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी साथ के साथ हो जाएगा।
सीएम नायब सैनी कैबिनेट में जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बनाएंगे। ऐसे में पंजाबी, वैश्य, यादव व कई अन्य जातियों को प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। अभी मंत्री पद के लिए अनिल विज, कृष्ण लाल मिड्ढा, निर्मल रानी का नाम आगे चल रहा है। ओपी यादव या अभय यादव में से किसी एक को मंत्री पद दिया जा सकता है।
निर्दलीय में इनका नाम
वहीं, हलोपा के गोपाल कांडा और निर्दलीय नयन पाल रावत को भी मंत्री बनाया जा सकता है। निर्दलीय रणधीर गोलन व धर्मपाल गोंदर में से भी किसी एक को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। इसके साथ जिस निर्दलीय विधायक को मंत्री नहीं बनाया जाएगा, उन्हें चेयरमैन बनाया जा सकता है।
हलोपा के गोपाल कांडा की भी मंत्री पद पर नजर है। पिछली बार जब उन्हें मंत्री बनाया जाने लगा था तब भाजपा के एक सीनियर लीडर ने विरोध जता दिया था। इस बार भी गोपाल कांडा के मंत्री बनाए जाने पर संशय बना हुआ है।
विज डिप्टी सीएम
विधायक दल की बैठक से नाराज होकर अपने घर गए पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। भाजपा नेता उन्हें मनाने में लगे हुए हैं। यूं तो यह भी चर्चा है कि उन्हें डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है और जो विभाग तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास थे, उनमें से कुछ विभाग विज को दे दिए जाएं, मगर गृह विभाग उन्हें न मिल पाए।