ताजा समाचार

बेपनाह प्यार है 21 साल की लड़की ने 42 साल के शख्स को कहिए ये बात

सत्य खबर नई दिल्ली ।

21 साल की एक लड़की को 42 साल बड़े शख्स से बेपनाह मोहब्बत हो गई. फिर अपने प्यार को परवान चढ़ाकर लड़की ने शख्स से ब्याह भी रचा लिया. लेकिन जब दोनों ने अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक किया, तो सोशल मीडिया पर ट्रोल लड़की को शख्स की गोद ली हुई बेटी कहकर उसका मजाक उड़ाने लगे. लड़की ने अब ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा है कि ‘वो मेरा प्यार है, और सच्चे प्यार की कोई उम्र नहीं होती.’

फिलीपींस की जैकी और अमेरिका के रहने वाले डेव की मुलाकात एक डेटिंग साइट पर हुई थी. यहीं से दोनों में बातचीत शुरू हुई. फिर दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. जैकी से मिलने को बेताब डेव अमेरिका से फिलीपींस पहुंच गए. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. आखिरकार 2018 में दोनों ने शादी भी कर ली. तब से जैकी और डेव कैलिफोर्निया के ओकलैंड में रह रहे हैं. जैकी अब 28 साल की हो चुकी हैं, लेकिन ट्रोलर्स अब भी उनका मजाक उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

कपल ने अपने लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को लोगों के साथ शेयर करते हुए टिकटॉक पर 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स हासिल कर लिए हैं. लेकिन एज गैप के कारण कपल को अक्सर ऑनलाइन क्रूर टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है. कुछ तो यह भी पूछ लेते हैं कि क्या जैकी डेव की ‘दत्तक पुत्री’ हैं, तो कुछ ने जैकी को गोल्ड डिगर करार दिया है. उनका मानना है कि वह अपने पति के पेंशन पर मौज कर रही हैं.

हाल ही में जैकी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे डेविड उनका और फिलीपींस में रह रहे उनके परिवार का ख्याल रखते हैं. जैकी ने वीडियो में बताया कि उनके पति डेव उनके परिवार को 25 हजार डॉलर भेजने का सोच रहे हैं. इसी बात पर ट्रोलर्स ने जैकी को लपक लिया और उन्हें गोल्ड डिगर करार दे दिया. इस पर जैकी ने मजाकिया लहजे में ट्रोलर्स को जवाब दिया है, हां डेव मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं, क्योंकि तुम मुझे पैसे देते हो.

जैकी ने बताया कि उनकी शादी को लगभग 6 साल हो चुके हैं, और दोनों इस साल कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘लोगों की बात से अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि, मेरा प्यार सच्चा है और मैं खुश हूं कि मुझे डेव जैसा केयरिंग हमसफर मिला.’

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

Back to top button