हरियाणा

गुरुग्राम के थाना पालम विहार क्षेत्र के अशोक विहार में सुबह हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत।

सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के थाना पालम विहार क्षेत्र के अशोक विहार में मंगलवार सुबह उस समय दहशत फैल गई जब नवनिर्मित दुमंजिले मकान में दो बाईक सवार हथियार बंद हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज से सुबह सवेरे क्षेत्र में निवासियों में दहशत फ़ैल गई।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के थाना पालम विहार क्षेत्र के अशोक विहार फेस 3 में मंगलवार सुबह दो बाइक सवार हथियारबंद हमलावरों ने एक नए बने दो मंजिला मकान में ताबड़तोड़ करीब 50 राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना निवासियों ने पुलिस को दी जिस पर थाना पालम विहार प्रभारी बिजेंद्र व एसीपी मौके पर पहुंची कर पुलिस छानबीन शुरू कर दी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों व मीडिया रिपोर्ट से अनुसार बताया गया है कि जिस मकान पर फायरिंग हुई है वहां पर कोई रामनिवास नामक व्यवसायी ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अपने नए मकान पर उद्घाटन करने आना था। लेकिन शायद किसी वजह से वह रात को नहीं आए,और सुबह ही यह घटना घट गई। वहीं इस मामले में गैंगस्टर कौशल चौधरी का भी नाम सामने आ रहा है। वहीं इसके लिए एक्श अकाउंट पर भी मैसेज वायरल हो रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम से मकान के अंदर दो पर्ची भी फेंकी गई है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह
जब इस फायरिंग की घटना के बारे में मौके पर पहुंचे थाना पालम विहार प्रभारी बिजेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि करीब 5:30 बजे उनके क्षेत्र अशोक विहार में फायरिंग की घटना हुई है,जिस पर मौके पर आकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी मामले में किसी भी तरह का खुलासा करने से कतरा रही है। वहीं एसीपी नवीन ने भी मीडिया से इस घटना को लेकर दुरी बनाए रखी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button