दीपिका-रणवीर के घर गूंजेगी किलकारियां, शादी के 6 साल बाद बनेंगी मां!
सत्य खबर/मुंबई:
बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी है. दीपिका-रणवीर के घर ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं। दीपिका मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। दीपिका ने पोस्ट में बताया है कि वह सितंबर में बच्चे को जन्म देंगी.
दीपिका ने पोस्ट शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाली और बुरी नजर वाली इमोजी पोस्ट की है. उन्होंने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें लिखा है- सितंबर 2024, दीपिका-रणवीर. साथ ही इस फोटो में बच्चों के कपड़े, जूते, गुब्बारे भी दर्शाए गए हैं. जो बेहद प्यारे लग रहे हैं.
सेलेब्स ने दी बधाई
दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी खुशी से झूम उठे हैं। सभी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. विक्रांत मेसी ने लिखा- हे भगवान… आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कृति सेनन ने लिखा- हे भगवान, आप दोनों को बधाई. एक फैन ने लिखा- बहुत खुश हूं, अपना ख्याल रखना.
प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे
कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में गई थीं। जहां फैंस को उनका ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला. अवॉर्ड फंक्शन के कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वह साड़ी से अपना बेबी बंप छुपाती नजर आ रही थीं. वीडियो में फैन्स को उनका बेबी बंप नजर आया था. इसके बाद जब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तब भी उनका बेबी बंप नजर आ रहा था.
2018 में हुई थी शादी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी 2018 में इटली के लेक कोमो में हुई थी। उनकी शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। भारत वापस आने के बाद रणवीर-दीपिका ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रिसेप्शन भी रखा। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.