हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के अंबाला एयरपोर्ट से जल्द शुरु होगी यह उड़ानें, इन दो रूट्स के लिए मिली मंजूरी

Haryana Ambala Airport: हरियाणा के अंबाला में नागरिक एयरपोर्ट से जल्द ही दो नए रूट्स पर जल्द उड़ान शुरु होने जा रही है। इसमें एक रूट को लेकर एयरलाइन के साथ समझौता हो चुका है। वहीं दूसरे रूट की प्रोसेस भी तेजी से आगे बढ़ रही है।

परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय ने अंबाला एयरपोर्ट को मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत विकसित हो रहे अंबाला एयरपोर्ट के शुरु हो जान से लोगों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी। Haryana Ambala Airport

श्रीनगर और लखनऊ के लिए शुरू होगी उड़ान सेवा Haryana Ambala Airport

अंबाला -श्रीनगर- अंबाला मार्ग पर हवाई सेवा के संचालन की जिम्मेदारी फ्लाईबिंग एयरलाइंस को दी गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने ‘उड़ान- 4.2’ योजना के तहत अंबाला एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि की भी मंजूरी मिली है। Haryana Ambala Airport

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

अनिल विज ने जानकारी दी कि हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु को अंबाला एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरु करने को लेकर पत्र लिखा था। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने 2 नए मार्गों को मंजूरी की जानकारी दी।

जल्द मिलेगी बीसीएएस सुरक्षा मंजूरी  Haryana Ambala Airport

मंत्री अनिल विज ने बताया कि बीसीएएस से एयरपोर्ट की सुरक्षा मंजूरी और दस्तावेजीकरण प्रक्रिया हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग में चल रही है। फ्लाईबिंग एयरलाइंस आरसीएस उड़ान का संचालन एयरपोर्ट के तैयार होते ही कर देगी।

‘उड़ान- 5.4’ योजना के तहत, अंबाला- लखनऊ- अंबाला रूट के लिए निविदाएं मांगी गई हैं। इस मार्ग पर जेटविंग्स एयरलाइंस ने प्रस्ताव दिया है, जिसका मूल्यांकन हो रहा है। AAI ने एयरपोर्ट के संचालन और अन्य मामलों को प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग को मंजूरी के लिए भेजा है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button