ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा की ये ट्रेनें हो रही 2 घंटे लेट, स्टेशन जाने से पहले कर ले चेक

हरियाणा के भिवानी से कालका तक रेल में सफर करने वाले यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

हरियाणा के भिवानी से कालका तक रेल में सफर करने वाले यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। परेशान यात्रिओं के अनुसार भिवानी से कालका या भिवानी से रोहतक जाने वाली रेल गाड़ियां अपने स्टेशनों पर दो-दो घंटे तक की देरी से पहुंच रही हैं।

 

आपको बता दें कि भिवानी-कालका एक्सप्रेस रेलगाड़ी का सुबह 4:30 बजे भिवानी से चलती है। पानीपत में इसका ठहराव 40 मिनट का होता था जो अब दो मिनट कर दिया गया है। ऐसे में यह गाड़ी 40 मिनट पहले अंबाला पहुंचने की बजाय पहले वाले समय सुबह 9:30 बजे ही पहुंचती है।

 

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

भिवानी रोहतक के बीच का 44 किलोमीटर का सफर एक्सप्रेस गाड़ी से लगभग 35 से 40 मिनट में पूरा होना चाहिए था वह डेढ से दो घंटे में पूरा हो रहा है। कहने को एक्सप्रेस गाड़ियों की औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है पर समय के हिसाब से औसत स्पीड 35 किलोमीटर ही बन रही है।

 

यात्रियों का कहना है कि एक्सप्रेस गाड़ियां डोभभाली, लाहली, बामला और आउटर पर रोकी जा रही हैं जबकि यहां ठहराव नहीं हैं। ये स्टापेज भी यात्रियों के समय की बर्बादी कर रही हैं। अपने गंतव्य पहुंचने में यात्रियों को ज्यादा समय लग रहा है।

 

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

भिवानी से रोहतक तक रेल गाड़ियां लेट

गोरखधाम सुपरफास्ट भिवानी से रोहतक तक का समय लेती है 1 घंटा 30 मिनट, किराया है 45 रुपये- भिवानी-रोहतक पैसेंजर भिवानी से रोहतक का समय लेती है एक घंटा 25 मिनट किराया है 20 रुपये- हरिद्वार एक्सप्रेस भिवानी से रोहतक का समय लेती है एक घंटा 55 मिनट और किराया है 30 रुपये- भिवानी से कालका एक्सप्रेस का पानीपत में ठहराव 40 मिनट की बजाय दो मिनट किया पर गंतव्य तक पहुंचने का समय कम नहीं हुआ।

Back to top button