रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने कमाए 100 करोड़
सत्य खबर,नई दिल्ली ।
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म RRR से पूरी दनियाभर में अपना जलवा बिखेरने वाले राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, रिलीज से महीनों पहले इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये कमाई कैसे हुई, चलिए जानते हैं.
रिपोर्ट की मानें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं. बताया जा रहा है कि ये राइट्स 105 करोड़ रुपये में बिके हैं. हालांकि, ये राइट्स सिर्फ साउथ वर्जन के हैं. ऐसी चर्चा है हिंदी वर्जन की डील जी5 के साथ हो सकती है. हालांकि, इन सब बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि एस.शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी दिखने वाली हैं. दिल राजू इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
इस फिल्म को बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस पर खूब पैसा खर्च किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ फिल्म के गानों पर ही 40 से 50 करोड़ रुपये लगा दिए गए हैं. इतना ही नहीं, रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में एक ट्रेन वाला एक्शन सीन है, जोकि लगभग 7 मिनट का होने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि सिर्फ उस सीक्वेंस की लागत 70 करोड़ रुपये है.