ताजा समाचार

इस गैंग ने ली इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेवारी

सत्य खबर,चंडीगढ़ ।

हरियाणा के इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) नेता नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है. उसने सोशल मीडिया पर कहा कि उसने ही नफे सिंह को मरवाया है. कपिल ने कहा कि नफे सिंह की गैंगस्टर मंजीत महल से गहरी दोस्ती थी. नफे सिंह मनजीत महल के भाई संजय के साथ प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था. उसने कहा कि जो मेरे दुश्मन से हाथ मिलाएगा, उसका अंजाम यही होगा. बता दें कि हरियाणा में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने 68 वर्षीय पूर्व विधायक और आईएनएलडी नेता नफे सिंह राठी सहित उनके एक समर्थक की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के मर्डर में राठी ने मंजीत महल को सपोर्ट किया था. इनकी दोस्ती का मैं साथ में फोटो डाल रहा हूं. जो मेरे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा, मैं उसके दुश्मनों को सपोर्ट करूंगा और पूरी 50 गोलियां उसका इंतजार करेगी.

उन्होंने कहा कि नफे सिंह ने पावर में रहकर जितने लोगों की जमीन कब्जा की और हत्या की पूरे बहादुरगढ़ को पता है, लेकिन कोई कुछ नहीं भूल पाया. उसने कहा कि अगर पुलिस मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के मर्डर पर इतनी एक्टिव होती तो मुझे ये करने की जरूरत नहीं होती. दूसरी ओर, पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है.

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

Back to top button