राष्‍ट्रीय

बर्थडे पार्टी में हुई तीन हत्याओं का मास्टरमाइंड निकाला विदेश में बैठा यह गैंगस्टर

सत्य ख़बर, पंचकूला ।

पंचकूला में तड़के सुबह एक होटल में हुए तिहरे हत्याकांड के पीछे ब्रिटेन में रहने वाले गैंगस्टर कपिल सांगवान को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले विनीत उर्फ ​​विक्की (30) और उसका भतीजा तीर्थ (17) असली निशाना थे, जबकि जींद के उचाना कलां कस्बे की वंदना (22) नाम की महिला को गोली लगी।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू कथित तौर पर अपने साले की मौत का बदला ले रहा था, जिसकी हत्या करीब नौ साल पहले विनीत के बड़े भाई ने की थी। अधिकारी ने बताया कि सांगवान ने इस साल विदेश से सात हत्याएं की हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया, पंचकूला में विनीत, तीर्थ और वंदना के अलावा, वह नजफगढ़ के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोलंकी उर्फ ​​सुरेंद्र मटियाला, फरीदाबाद में एक जिम के बाहर गोली मारकर हत्या किए गए गैंगस्टर सूरजभान उर्फ ​​बल्लू पहलवान, साथ ही झज्जर के बहादुरगढ़ में मारे गए आईएनएलडी हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और उनके सुरक्षा दल के एक सदस्य की मौत के लिए जिम्मेदार है।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

पुलिस अधिकारी ने बताया, सांगवान के साले की हत्या दिसंबर 2015 में अशोक प्रधान गिरोह के सदस्यों ने की थी। हत्या में शामिल लोगों में से एक पीड़ित का भाई भी था। अशोक प्रधान पंचकूला हत्याकांड में मारे गए लोगों में से एक का चाचा भी है। प्रधान फिलहाल अपने सहयोगी गैंगस्टर मंजीत महल के साथ तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक विनीत और तीर्थ हरियाणा में जुआ रैकेट चलाते थे।

Back to top button