हरियाणा

Haryana: हरियाणा में 175 करोड़ की लागत से चकाचक होगा ये हाईवे, दिल्ली तक आरामदायक होगा सफर

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। हिसार से रोहतक 90km लंबे हाइवे की मरम्मत का काम किया जाएगा। करीब 175 करोड़ रुपये की लागत से इस हाईवे पर तारकोल की लेयर बिछाने और गड्ढों को भरने का काम किया जाएगा। साथ ही हांसी शहर के बाहर बने 9km लंबे बाईपास रोड की मरम्मत भी की जाएगी।

2 महीने के भीतर पूरा होगा काम

हिसार से रोहतक फोरलेन हाइवे के मरम्मत कार्य के लिए NHAI ने टेंडर निकाला है। टेंडर लेने वाली कंपनी को दो महीने के भीतर इस कार्य को पूरा करना होगा। साल 2016 में हिसार से रोहतक फोरले हाइवे का निर्माण किया गया था। इसी दौरान हांसी बाईपास भी बनाया गया था। वर्तमान में हाइवे पर कई जगहों से तारकोल की लेयर उखड़ चुकी है। इसपर NHAI ने संज्ञान लेते हुए इसके लिए विशेष मरम्मत करवाने की योजना बनाई है।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

हिसार से रोहतक के बीच हाईवे कई जगहों पर टूट चुका है। खासकर हांसी से निकलने के बाद इस हाईवे पर कई जगह गड्ढे बने हुए है और कई जगहों पर तारकोल की लेयर भी उखड़ चुकी है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

दिल्ली तक आरामदायक होगा सफर

चूंकि इस हाइवे पर कार के लिए 90 km प्रति घंटा की स्पीड लिमिट तय की गई है। इतनी तेज रफ्तार से सफर रते हुए अगर अचानक से सामने गड्ढा आ जाए तो वाहन को संभावना काफी मुश्किल हो जाता है। इससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। लेकिन अब इस हाईवे की विशेष मरम्मत से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। उनका वाया रोहतक होते हुए दिल्ली का सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा.

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button