Shahrukh Khan के इस वीडियो ने सबको हैरान कर दिया, जानें चुंबन का वायरल मोमेंट
Shahrukh Khan बॉलीवुड में रोमांस के किंग हैं, ऐसा तो फिल्मी पर्दे पर सुनने और देखने को मिलता है। लेकिन, IPL 2024 के फाइनल के बाद वह खुलकर अपने साथ जुड़े रोमांस किंग के टैग को सही साबित करते नजर आए. मतलब उन्होंने जो भी किया वो रील नहीं बल्कि रियल लाइफ का हिस्सा था. KKR की जीत के बाद Shahrukh Khan सभी को किस करने के लिए कहते नजर आए. वैसे इसमें भी उनका अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने ना सिर्फ सभी को किस करने के लिए कहा बल्कि खुद भी किया. Shahrukh Khan ने ये खुलेआम चेन्नई के मैदान पर किया और ऐसा तब किया जब उनकी टीम IPL की चैंपियन बनी.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई में खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर IPL 2024 का खिताब जीत लिया है। मतलब Shahrukh की टीम अब IPL की नई चैंपियन है. उन्होंने 2012 और 2014 के बाद 2024 में तीसरी बार यह खिताब जीता है. इस बड़ी सफलता के बाद टीम में जश्न का माहौल है. ये जश्न मैदान से लेकर होटल तक चलता रहा.
Shahrukh Khan ने किसे कहा था ‘KISS’ करने के लिए?
KKR की जीत पर जश्न शायद आगे भी जारी रहेगा. लेकिन, इस बीच Shahrukh Khan ने मैदान पर किसे किस करने की मांग करते हुए देखा? दरअसल, IPL फाइनल के बाद चेन्नई के मैदान से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें Shahrukh KKR के सभी सदस्यों को किस करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं.
Shahrukh के इस तरह फ्लाइंग किस करके KKR की जीत का जश्न मनाने की वजह हर्षित राणा हैं, जिन्हें ग्रुप स्टेज मैच के दौरान विकेट लेने के बाद बल्लेबाज को इसी तरह फ्लाइंग किस देने के कारण 1 मैच के लिए बैन कर दिया गया था। वैसे KKR के चैंपियन बनने के बाद Shahrukh Khan ने हर्षित राणा के साथ जो जश्न मनाया वह भी फ्लाइंग किस था.
KKR की जीत के बाद Shahrukh ने पत्नी का सिर चूमा
IPL चैंपियन बनने के बाद Shahrukh ने सबसे पहले अपनी पत्नी गौरी खान का माथा चूमा. जीत पर जश्न भी वहीं से शुरू हो गया.
IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने KKR को सिर्फ 114 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 2 विकेट खोकर 57 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.