हजारों फरसाधारियों इक्कठे होकर मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्स

मंत्री अरविंद शर्मा जनता के सामने परशुराम जी की कसम खा कर कह दें कि वे पहरावर जमीन के नायक है हम मान लेंगे – नवीन जयहिन्द*
*मुख्यमंत्री जी समाज के लिए घोषणाएं व लोगो की समस्याओं का समाधान करके जायेंगे, तो उनको खीर खिलाएंगे – जयहिन्द*
*सरकारी लोग बुलाएंगे तो फरसाधारी जरूर जाएंगे – जयहिन्द*
*30 तारीख को पहरावर जमीन पर स्थित चबूतरे पर खीर–हलवा लेकर पहुंचूंगा – जयहिन्द*
*एक लाख कुर्सी गिनकर बताने वाले को एक लाख रुपए का ईनाम – जयहिन्द*
रोहतक (25 मई) / रविवार 25 मई को पहरावर की जमीन पर गांव पहरावर, फरसाधारियों व 36 बिरादरी के योद्धाओं द्वारा नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में बड़े धूम–धाम से चौथी बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। साथ ही स्पेशल खीर व हलवे का प्रसाद भी बांटा गया, साथ ही शहीदों के सम्मान में हवन–यज्ञ भी किया।जन्मोत्सव में हजारों की संख्या में युवा पहुंचे और फरसा लहरा कर खुशी जाहिर की। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि 30 तारीख को मै खीर–हलवे के साथ पहरावर जमीन पर स्थित चबूतरे पर आऊंगा और जो भी भाई सरकारी जन्मोत्सव में आए वह भी जरूर यहां माथा टेक कर जाए।
जयहिन्द ने बताया कि हमारी फरसाधारियों की जयंती है और जो 30 तारीख को मना थे है वह सरकारी जयंती है। जयहिन्द ने कहा कि अच्छी बात है वहां मुख्यमंत्री जी आ रहे है वह गौड़ संस्था के चुनाव व डेवलपमेंट के लिए ग्रांट की घोषणा करें साथ ही लोगो की समस्याओं का समाधान करके जाएं। मैं 30 तारीख को ट्रॉली भरकर खीर–हलवा लेकर आऊंगा और जो जिन लोगों की समस्याएं हमारे पास आज आई है उन्हें मुख्यमंत्री के पास लेकर जाऊंगा। पिछले एक महीने से हम कह रहे थे कि चुनाव करवाओ तब जाकर 1 हफ्ते पहले प्रशासक लगाया गया है। हम बस यह कहना चाहते है कि अगर मुख्यमंत्री जी बढ़िया काम करोगे तो बड़ाई करेंगे वरना लड़ाई करेंगे।
जयहिन्द ने कहा कि अगर मंत्री अरविंद शर्मा मुख्यमंत्री जी व लोगो के सामने भगवान परशुराम जी की कसम खा कर यह कह दें कि पहरावर जी जमीन का नायक अरविंद शर्मा है हम उसी दिन से मान लेंगे कि वे ही पहरावर जमीन के नायक है।
जयहिन्द ने कहा कि बिना खीर व फरसे के परशुराम जन्मोत्सव का कोई महत्व नहीं है। हमारी इतनी औकात नहीं थी कि हम एक लाख कुर्सी लगवा सके लेकिन जो लोग यह कह रहे है कि 30 तारीख को एक लाख कुर्सी लगेंगी सभी पत्रकार साथियों से अपील है कि वे हिम्मत दिखाएं और एक लाख कुर्सी जरूर गिने अगर वहां एक लाख कुर्सी लग गई तो हमारी तरफ से एक लाख रुपए का ईनाम है।
जयहिन्द ने कहा कि यहां आने वाला एक आदमी एक लाख के बराबर है, हमने किसी को पैसे देकर नहीं बुलाया। यह पहरावर की जमीन फरसाधारियों व 36 बिरादरी के योद्धाओं ने फरसे के दम पर ली थी, न कि किसी के सामने झोली फैलाकर। हम किसी को यह नहीं कह रहे कि 30 तारीख को न जाएं, लेकिन बहुत लोगो को पुलिस को भेजकर व लोगो को मना करके हमारी जयंती में विघ्न डालने की कोशिश की गई। लोग इतना जोर हमारा जन्मोत्सव रोकने पर लगा रहे है उसकी जगह वें अपना जन्मोत्सव मनाने पर जोर लगाएं।
हम खीर खाने वाले, फरसा उठाने वाले, भाईचारा व न्याय दिलवाने वाले ब्राह्मण है, गोबर खाने वाले ब्राह्मण नहीं। और जो भी हमारे दादा को गोबर खिलाने की बात कहेगा उसकी गोबरी निकाल देंगे।
रविवार 25 मई भगवान परशुराम जन्मोत्सव में बहुत से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और मंच से अपनी समस्या जयहिन्द को सुनाई। जयहिन्द ने कहा कि जो भी समस्याएं लेकर भगवान भोलेनाथ व परशुराम जी के चरणों में पहुंचे है हम उनके साथ खड़े है। लोग सीईटी भर्ती, स्टेनो भर्ती, प्राइवेट स्कूलों को बंद किए जाने की समस्या लेकर जन्मोत्सव में पहुंचे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जी के गांव संघी से भी महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंची। जयहिन्द ने कहा कि हम इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी के पास जाएंगे
पत्रकार साथियों के सवालों का जवाब देते हुए जयहिन्द ने कहा कि अब तक हमें सरकारी जन्मोत्सव का कोई न्योता नहीं आया है लेकिन अगर सरकारी लोग फरसाधारियों को बुलाएंगे तो हम जरूर जाएंगे।